दिल्ली । अब दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विधायकों को क्षेत्र के विकास के लिए 700 करोड़ रुपए हर साल देने का निर्णय लिया है। इससे स्पष्ट है कि हर साल विधायक निधि में अब 14 करोड़ रुपए होंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के अनुसार अपने अपने क्षेेत्र के विकास के लिए इस फंड का वे इस्तेमाल कर सकेंगे। इस संभावित फैसले से विधायकों की बांछें खिल गई हैं।
मंत्रिमंडल में होगी चर्चा
दिल्ली के विधायकों को अधिक आर्थिक अधिकार देकर क्षेत्र के विकास को गति देने ी कोशिश में केजरीवाल सरकार ने उन्हें अतिरिक्त 10 करोड़ रुपए देने का मन बनाया है। लेकिन इस संबंध में दिल्ली सरकार का मंत्रिमंडल आखिरी फैसला लेगा। हालांकि विपक्षी नेता इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं। उनकी नजरों में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल इस तरह का निर्णय ले रहे हैं।