गुरुग्राम : पैकर्स एंड मूवर्स की सर्विस देने के नाम पर रुपए लेकर कारों (गाड़ियां) का गबन करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में 01 आरोपी को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू। आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर गबन की गई 02 गाड़ियां (01 डस्टर, 01 स्विफ्ट डिजायर) 02 मोबाईल फोन व 14 हजार रुपयों की नगदी भी पुलिस टीम ने बरामद की है . गुरुग्राम पुलिस ने पैकर्स व मूवर्स के नाम पर गबन करने के 02 मामले भी सुलझाने का दावा किया है.
▪️दिनाँक 23.02.2022 को थाना पालम विहार, गुरुग्राम में MOHAMMED NAUMAAN S/O K.H. ISMAIL resident of 21 8/1, 17th CROSS, 22nd Main, Gopal Reddy Langont J.P Nagar, 5th Phase, Bangalore-78 ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसने कार्स-24, गुरुग्राम से 03 गाड़िया (1.Swift VDI, 2. Mercedes Benz व 3. Duster RXL) खरीदी थी। इन गाड़ियों को बैंगलोर ले जाने के लिए इसने एक ट्रांसपोर्ट (पैकर्स & मूवर्स) से संपर्क किया और एक MOHIT PRUTHI नाम के व्यक्ति ने इन्हें इसके तीनों वाहनों को बंगलौर भेजने के लिए Rs. 40,000 बताए और 6/7 दिनों में इनकी गाड़ियां बैंगलोर पहुँचा देने के लिए कहा तो इनसे अपनी गाड़ियां MOHIT PRUTHI (पैकर्स एंड मूवर्स) व उसके ड्राइवर SANJEEV को दिनाँक 03.02.2022 को Maruthi Trailer parking karterpuri road, Gurugram में दे दी, किन्तु इसकी गाड़ियां समयानुसार व उसके बाद भी इसको नही मिली।
▪️प्राप्त शिकायत पर थाना पालम।विहार, गुरुग्राम में धारा 406 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️ इस अभियोग में उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त अभियोग में पैकर्स एंड मूवर्स की सर्विस देने के नाम पर गाड़ियों को गबन करने की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को कल दिनाँक 28.02.2022 को IMT मानेसर से काबू करने से सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान संजीव उर्फ संजू पुत्र स्व. सत्यप्रकाश निवासी गांव मतिन्दू, जिला सोनीपत हाल निवासी गोल्फ लिंक अपार्टमेंट सैक्टर-23 द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई।
▪️आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया गया।
▪️आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने साथी के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में पैकर्स एंड मूवर्स की सर्विस देने के नाम पर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित से उसकी गाड़ियों को बैगलोर भेजने के लिए नगदी लेने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया व आरोपी ने इसी प्रकार से निम्नलिखित अभियोग में भी गबन करने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है:-
1. अभियोग संख्या 52 दिनाँक 15.02.2022 धारा 406 IPC थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम। (इस अभियोग में भी आरोपी ने 01 स्विफ्ट डिजायर कार को उड़ीसा भेजने के लिए नगदी लेकर कार गबन करने की वारदात को अंजाम दिया था।)
▪️आरोपी द्वारा उपरोक्त व उक्त अभियोग में गबन की गई 02 गाड़ियां (01 डस्टर, 01 स्विफ्ट डिजायर) 02 मोबाईल फोन व 14 हजार रुपयों की नगदी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद की गई है। अभियोग अनुसन्धानधीन है।