Font Size
नगर निगम चुनावों के मद्देनजर भजपा का वायदा
फरीदाबाद : नगर निगम चुनावों के मद्देनजर सोमवार को हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने फरीदाबाद में प्रेसवार्ता कर फरीदाबाद के विकास सम्बन्धी वायदे करने वाले परिकल्पना पत्र को जनता के लिए जारी किया. इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सहित फरीदाबाद के दर्जनों नेता मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में भाजपा से बगावत करने वाले 15 बागी सदस्यों को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा भी की गयी. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर निष्कासित व्यक्ति, पार्टी के नेता की फोटो व चुनाव चिन्ह का उपयोग करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।