Font Size
नई दिल्ली : केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि 23 से 30 मई की अवधि के लिए सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों को रेमडेसिविर की अतिरिक्त 22.17 लाख शीशियां आवंटित की गई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले 23 मई तक सभी राज्यों को रेमडेसिविर की 76.70 लाख शीशियां उपलब्ध कराई गईं थीं। इस प्रकार अब तक देश भर में कुल 98.87 लाख वॉयल देश भर में आवंटित की जा चुकी हैं।