Font Size
गुरुग्राम : गुरुग्राम ज़िला प्रशासन कोविड की स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है, अधिकारी दिन- रात व्यवस्था बनाने में लगे
- गुरुग्राम में हर अस्पताल पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
- हर अस्पताल पर लगाए गए हैं एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी
- कोविड मोनिटरिंग अधिकारी एसीएस टीसी गुप्ता निरंतर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, प्रशासन का कर रहे हैं मार्गदर्शन
- अभी तक गुरुग्राम के अस्पतालों से किये गए हैं 132 मरीज ठीक होने के बाद हुए डिस्चार्ज, कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को लौटे
- सबसे ज्यादा 25 मरीज मेदांता से हुए डिस्चार्ज
- पारस और फोर्टिस से भी प्रत्येक से मरीज हुए डिस्चार्ज, आर्यन से 12 और मैक्स से 11 डिस्चार्ज, बाकी अस्पतालों से भी डिस्चार्ज हुए हैं लोग
- ठीक हुए मरीजों के डिस्चार्ज होने से बनी जगह पर विभिन्न अस्पतालों में अब तक 182 मरीजों को किया गया है दाखिल
- सबसे ज्यादा 45 मरीज मेदांता में दाखिल, पारस में 18, मैक्स में 11, फोर्टिस में 19 और आर्यन में 12 दाखिल किये गये
- इनके अलावा, छोटे अस्पतालों में भी 1 से लेकर 4 मरीज किये गए हैं दाखिल