एडिशनल सेशन जज अमृत सिंह चालिया से मिले लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम के पदाधिकारी, लेबर कोर्ट में काम-काज पर हुई चर्चा

Font Size

गुरुग्राम : लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन, गुरुग्राम के पदाधिकारी, एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एल शर्मा एडवोकेट की अगुवाई में आज लेबर कोर्ट के पीठासीन अधिकारी एवं एडिशनल सेशन जज अमृत सिंह चालिया से मिला। मुलाकात के दौरान लेबर कोर्ट में काम-काज को लेकर चर्चा की गई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एल शर्मा ने बताया कि हाई कोर्ट पंजाब एंड हरियाणा के निर्देश ने दिया है कि जिला स्तर पर सभी कोर्ट कोविड की सक्रियता को देखकर ओर सिविल सर्जन की सलाह पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए अदालतों में कामकाज आरम्भ करे। श्री शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय से निवेदन किया कि अभी जनवरी में केवल उपस्तिथि के लिए ही सुनवाई हो, जिसमे केवल वाद, प्रतिवाद ओर अन्य अपीरेन्स के विवादों की सुनवाई हो।

श्री शर्मा ने सुझाव दिया कि एसोसिएशन द्वारा यह भी निवेदन किया गया कि फरवरी या मार्च में विवादों में गवाही और बहस के लिए सुनवाई की जाए ताकि उस समय तक कोविड का असर कम हो जाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जज अमृत सिंह चालिया ने कहा कि सभी अधिकृत प्रतिनिधि कोर्ट में मास्क ओर व्यक्तिगत दूरी का पालन करेंगे। श्री चालिया ने सभी को विवादों को आपसी सहमति से निपटाने का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड के कारण लगभग एक वर्ष तक श्रम न्यायालयों में विवादों की सुनवाई नही हो सकी. इस दौरान काफी संख्या में नए विवाद भी दाखिल हुए है, उन सभी विवादों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए दोनो पक्ष आपसी समझौतों पर अधिक ध्यान दे।

उन्होंने कहा कि विवादों में समझौता करने से दोनो पक्षों के समय और धन की बचत होती है. इसके अलावा आपसी तालमेल ओर सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध भी बने रहते हैं । उन्होंने समझौते पर जोर देते हुए कहा कि आपसी सहमति से किये गए समझौते में किसी भी पक्ष की हार या जीत नहीं होती और श्रमिक को शीघ्र ओर सस्ता न्याय मिलता है.

उन्होंने कहा कि समझौते किये गए विवादों का परिणाम सदैव सुखद ओर सकारात्मक होते हैं क्योंकि एक वादी को आज के परिवेश में तुरंत सहायता की दरकार होती है और वो सहायता केवल दोनो पक्षों के विवादों में आपसी समझौते से ही मिल पाती है।

इस अवसर पर लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा, सरंक्षक जे एस सरोहा, सलाहकार व पूर्व अध्यक्ष एस एस थिरियांन, वरिष्ठ अधिवक्ता एमएम कौशल, एसोसिएशन के महासचिव अनिल बधवार, उपाध्यक्ष धनेश्वर त्यागी, सहसचिव मुकेश कुमार,आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page