एक फरवरी से शुरु होगा श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान

Font Size

गुडग़ांव, 20 जनवरी : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान को गुडग़ांव में सुचारु रुप से चलाने के लिए बुधवार को सोहना चौक स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में बनाए गए कार्यालय का हवन-यज्ञ के साथ शुभारंभ किया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी
स्वामी परमानंद की शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी आत्मचेतना गिरि ने इस अवसर पर कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण से संतों का संकल्प पूरा हो रहा है। यह केवल मंदिर का निर्माण ही नहीं, अपितु समरस समाज की ज्योति जागृत हो रही है। मंदिर निर्माण से निश्चित ही समाज में भगवान श्रीराम के आदर्श स्थापित होंगे।

आरएसएस के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल ने कहा कि यह संपूर्ण समाज के लिए गौरव की बात है कि 492 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। मंदिर निर्माण में सर्व समाज की सहभागिता रहे, इसलिए रामभक्त की टोलियां घर-घर
जाकर सहयोग निधि एकत्रित करेंगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 12 हजार टोलियां करीब 50 लाख घरों से संपर्क करेंगी। उन्होंने टोलियों में शामिल रामभक्तों से आह्वान किया कि सर्व समाज को जोड़ते हुए इस अभियान को सफल बनाएं।

अभियान के प्रमुख अजीत यादव व संजीव सैनी ने बताया कि गुडग़ांव में इस अभियान को सुचारु रुप से चलाने के लिए 132 जोन में बांटा गया है,
जिसमें 750 से अधिक टोलियों में करीब 3 हजार कार्यकर्ता घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्रित करेंगे। यह अभियान एक फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न मंदिरों के पुजारी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे और उन्होंने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए आश्वस्त किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलकराज मल्होत्रा ने 51 हजार रुपए की समर्पण निधि भी भेंट करते हुए आग्रह किया कि सभी को इस मंदिर निर्माण में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए।

इस कार्यक्रम में जगदीश ग्रोवर, हरजीत सिंह, प्रतिमा मनचंदा, इंदू जैन, अनिल कश्यप, डा. सुभाष खन्ना, राम अवतार, डा. अशोक दिवाकर, पूर्णचंद लोहचव, सतपाल भारद्वाज, गजेंद्र चौहान, कुलभूषण भारद्वाज, सुभाष सिंगला सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व शहर के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page