गुरुग्राम में आयोजित ई-राष्ट्रीय लोक अदालत में 1115 केसों में से 840 का निपटारा

Font Size

गुरुग्राम, 12 दिसम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मन मोहन धौंचक के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 6 पीठों का गठन किया गया था। इनमें अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश डी. एन. भारद्वाज, सुश्री सुरुचि अतरेजा सिंह, मधुर बजाज, जुडिशल मजिस्ट्रेट फैमिली कोर्ट सुश्री सुषमा व विवेक तोमर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा लेबर कोर्ट के प्रेजाइडिंगऑफिसर अम्रित सिंह शामिल थी।


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण प्रदीप चौधरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी श्रेणियों के कुल रखे गए 1115 मामलों में से 840 मामलों का निपटारा किया गया है। सिस्टम अधिकारी ने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक न्यायालय में बेंच आईडी के द्वारा लोक अदालत को ठीक से संचालित किया जाए।

गुरुग्राम में आयोजित ई-राष्ट्रीय लोक अदालत में 1115 केसों में से 840 का निपटारा 2

जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम मनमोहन धौंचक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण प्रदीप चौधरी के साथ ई- लोक अदालत के संचालन का निरीक्षण किया ।


पैनल अधिवक्ताओं, जिनकी ड्यूटी लगाई हुई थी, भी मौजूद थे और उन्होंने सुचारु रूप से लोक अदालत के दौरान समझौता तैयार करने में न्यायालयों और डीएलएसए की मदद की। बेंच के अनुसार पैनल अधिवक्ता लगाए गए थे।


श्री चौधरी ने बताया कि ऐसे सभी पक्ष, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश नहीं हो पा रहे हैं या जिनके पास कोई तकनीकी ज्ञान नहीं है या वे अन्य कारणों से मौजूद नहीं हो सके, उनकी संबंधित काउंसलतथा बेंच नोडल अधिकारियों द्वारा सहायता की गई।

You cannot copy content of this page