मंदिर में हथियार के बल पर लूटने वाले तीन पकड़े गए

Font Size

गुरुग्राम: मंदिर में घुसकर हथियार के बल पर लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर आरोपियों को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों से अन्य वारदातों की जानकारी जुटाने के लिए व उनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही . पुलिस उनसे लूट की बरामदगी के प्रयास में है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 30 अगस्त की रात्री को थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना सूचना गांव हरिनगर डूमा शिवमन्दिर में लूटपाट/छीनाझपटी की वारदात किए जाने के संबंध में प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुँच गई। जहां पर मन्दिर में मुरारीलाल महाराज अपने सेवक नरेन्द्र के साथ हाजिर मिले। जिसने वारदात के बारे में पूछा तो मुरारीलाल महाराज ने बताया कि वह अभी होश हवास में नहीं है। थोडा नोरमल होने पर शिकायत देगा।

उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद मुरारीदास महाराज शिव मन्दिर हरिनगर डूमा ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह रात्री के समय मन्दिर पर अपने कमरे में सोया हुआ था तथा इसकी पत्नी भी आई हुई थी तथा साईड वाले हाल में गोरव पुत्र श्यामलाल, राकेश पुत्र धर्मबीर जो हरिनगर डूमा के रहने वाले है तथा नरेन्द्र पुत्र छतरसिंह वासी हेलीमण्डी जो इसका सेवक है तीनों सोये हुए थे समय करीब 1.15 AM पर रात तीन नोजवान लडके अचानक मन्दिर में आ गए तीनों ने मुंह ढका हुआ था.

इनमें से दो लडके इसके कमरे में आ गए तथा जिनमें से एक के हाथ मे कुछ हथियारनूमा था जिसने आते ही इसे मारा और कहा कि बोलना मत वरना गोली मार देगा दूसरे लड़के के हाथ में डण्डा था दोनों ने इसके 02 मोबाईल फोन, मन्दिर के रखे 28000 रूपये तथा इसकी कार जैन इस्टीलो रंग सिलवर की चाबी इससे छीन ली तथा इसकी पत्नी के कानों के कुण्डल तथा उसका छोटा मोबाइल फोन इसकी पत्नी से छीन लिए तीसरा लडका बहार डण्डा लिए खडा था। वो तीनों इनसे यह सामान लेकर साईड के बरामदे में चले गए जिन्होंने गोरव, राकेश व नरेन्द्र को डरा धमकाकर उनसे उनके मोबाईल फोन छीन लिए तथा गोरव से उसकी मोटरसाइकिल की चाबी भी ले ली। तीनों इसकी कार तथा गौरव की मोटरसाईकिल जो मन्दिर प्रगाण में खडी थी लेकर भाग गए।

▪️इस शिकायत पर थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने वाले तीनों आरोपियो को आज भवाड़ी मोहल्ला पटौदी, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इनकी पहचान शेरसिंह पुत्र बोदन लाल निवासी वार्ड नंबर-8, चांद नगर की ढाणी रोड़, थाना फरुखनगर, जिला गुरुग्राम, हिम्मत सिंह पुत्र रामकिशन निवासी गांव गुरावड़ा, थाना जाटूसाना, जिला रेवाड़ी और मुकेश कुमार पुत्र देवेंद्र निवासी वार्ड नंबर-3 बावड़ी मोहल्ला, पटौदी, थाना पटौदी, गुरुग्राम के रूप में हुई है.

▪️आरोपियों को अभियोग में गिरफ्तार किया गया व अदालत से 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपियों ने प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है। तीनों आरोपी पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है जिनसे अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त अभियोग में बरामदगी की जाएगी। अभियोग अनुसन्धानधीन है।

You cannot copy content of this page