बजट में युवा भारत को ध्यान में रखकर हर क्षेत्र को लाभ देने का प्रयास : राजकुमार सैनी

Font Size

गुरुग्राम : समाजसेवी एवं एक आवाज संस्था के प्रमुख राजकुमार सैनी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि देश में अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला यह बजट है। मेक इन इंडिया को बढ़ावा इस बजट के माध्यम से मिलेगा। साथ ही रोजगार की चिंता बजट में झलकी है। उसी तरह से बजट को नये युवा भारत को ध्यान में रखकर हर क्षेत्र को लाभ देने का प्रयास किया गया है।

श्री सैनी ने कहा कि जिस पांच ट्रिलियन डॉलकर इकॉनोमी का सपना देश के प्रधानमंत्री ने देखा है और देश को विश्वाास दिलाया है कि वे इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। यह बजट उस लक्ष्य को परिभाषित करता हुआ नजर आ रहा है। मध्यम वर्ग को भी बजट का भरपूर लाभ मिलने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चाहे हवाई सेवाओं की बात हो या सड़क मार्गों की, बजट में दोनों को बेहतरीन स्थान दिया गया है। किसानों का चिंता भी बजट में दिखाई दी और 16 सूत्रीय कार्यक्रम किसानों के लिए बजट में शामिल किया गया है। रीयल एस्टेट क्षेत्र को भी बजट में लाभ दिया गया है, वहीं इनकम टैक्स की दो स्लैब बनाकर आयकर दाताओं के सामने अच्छा ऑप्शन रखा गया है।

You cannot copy content of this page