गृह मंत्री ने पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने में सुझाव मांगे
फाउंडेशन को जनहित में पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन
चंडीगढ़/गुरुग्राम ।। पुलिस केवल सरकारी विभाग ही नही बल्कि आमजन की दोस्त भी है, उक्त विचार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस वेलफेयर को समर्पित संस्था पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहे। गत दिवस पुलिस शहीद फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने चंडीगढ़ के सिविल सेक्रेटरिएट में गृह मंत्री के कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उनके साथ गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला भी रहे। गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने ग्रह मंत्री को बताया कि फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से पुलिस वेलफेयर के कार्यो में कार्यरत है।
श्री शर्मा ने गृह मंत्री को जानकारी दी कि पुलिस वेलफेयर के कार्यो में चाहे पुलिस शहीदों की बेटियों के विवाह में आर्थिक मदद करना हो या पुलिस कर्मचारियों के बच्चों व परिवारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य व कानूनी सहायता , काबिल बच्चों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाना या आमजन का पुलिस पर विश्वास स्थापित करने हेतु पुलिस पब्लिक मीटिंगों का आयोजन करने जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। संस्था की ओर से उन पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित भी किया जाता है जो अपने कर्तव्य को ईमानदारी और बेहतर तरीके से निभाते हैं।
फाउंडेशन के पुलिस वेलफेयर के इन कार्यो के लिए गृह मंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि आमजन पुलिस को दोस्त की नजर से देखे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अधिकतर अच्छे और काबिल अधिकारी हैं परंतु कुछ गलत लोगों को जल्द ही सीधा कर दिया जाएगा। पुलिस विभाग किसी भी सरकार का आइना होता है इसलिए विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर पुलिस की कार्यप्रणाली को दुरुस्त किया जाएगा वहीं पुलिस को अच्छे संसाधन के साथ साथ अपराधों को कन्ट्रोल करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों के साथ साथ अच्छे वाहन भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि आमजन को समय पर पुलिस सहायता मिल सके।
गृह मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि आजकल के मौसम में प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करे और किसी भी वाहन चालक के साथ गलत ना करे।श्री विज ने ट्रैफिक में सुधार हेतु फाउंडेशन से सुझाव भी मांगे। उन्होंने फाउंडेशन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों ओर पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि उनके पास आने वाले पीड़ितों को अच्छे से और सम्मान से सुने ओर उनकी शिकायतों को समय से निपटाएं। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस थानों में भी निर्देश दिए गए है कि सभी पुलिस कर्मचारी उनके पास आने वाले फरियादियों से इज्जत से पेश आए और आमजन के बीच में दोस्ताना माहौल बनाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इसके लिए प्रदेश के थानों में तेजतर्रार ओर काबिल पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। गृह मंत्री ने गरुग्राम के विधायक की उपस्थिति में फाउंडेशन के पदाधिकारियों को कहा कि जहाँ एक ओर सरकार पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए संकल्पित है वही पुलिस के खिलाफ शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने फाउंडेशन के कार्यो की सराहना करते हुए फाउंडेशन से पुलिस की कार्यप्रणाली के विषय में सुझाव भी मांगे और कहा कि फाउंडेशन को सरकार और गृह मंत्रालय का पूरा सहयोग मिलेगा। वही विधायक सुधीर सिंगला ने भी फाउंडेशन के कार्यो की गृह मंत्री के समक्ष खूब सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल में फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा, महासचिव दीपक मैनी, वरिस्ठ सदस्य के के गांधी एवं एस एस थिरियांन शामिल थे।