सफाई शाखा से संबंधित सभी बिलों की होगी जांच : मेयर मधु आजाद

Font Size

–    सफाई व्यवस्था बदहाल, शौचालयों पर लटके हैं ताले फिर भी क्यों की जा रही है ठेकेदार को अदायगी
–    मेयर ने फिर किया सफाई व्यवस्था एवं शौचालयों का औचक निरीक्षण
–    सफाई शाखा से संबंधित बिलों की मेयर स्वयं करेंगी जांच, विजिलैंस विभाग को भी दी जा सकती है जांच की जिम्मेदारी

गुरूग्राम । गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि सफाई शाखा से संबंधित सभी बिलों की जांच की जाएगी क्योंकि निरीक्षण के दौरान एक ओर जहां शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल पाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों पर ताले लटके हुए मिलते हैं। इसके बावजूद भी सफाई और शौचालयों की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसियों को अदायगी क्यों की जा रही है।

गत दिनों की तरह मेयर ने वीरवार को भी शहर की सफाई व्यवस्था तथा सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक ओर जहां उन्हें कुछ शौचालयों में ताले लटके मिले, वहीं दूसरी ओर शौचालय का रख-रखाव करने वाले कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए। इसके अलावा, शहर के कई स्थानों पर कूड़ा दिखा तथा आवारा पशु कूड़े में मुंह मारते नजर आए।

सफाई शाखा से संबंधित सभी बिलों की होगी जांच : मेयर मधु आजाद 2मेयर के अनुसार 4 जनवरी से भारत सरकार द्वारा गुरूग्राम सहित देश के सभी शहरों का स्वच्छ सर्वेक्षण किया जाना है। ऐसे में यह जरूरी है कि हमारा शहर स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर दिखे, ताकि हम स्वच्छता रैंकिंग में स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हों। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई को दुरूस्त करने तथा शौचालयों का बेहतर रख-रखाव करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न एजेंसियों को जिम्मेदारी दी हुई है। इन एजेंसियों का यह कत्र्तव्य बनता है कि वे शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। इसकी एवज में नगर निगम द्वारा इन्हें राशि की अदायगी भी की जाती है।

उन्होंने कहा कि जब एजेंसियां अपना कार्य ही बेहतर ढ़ंग से नहीं कर रही हैं, तो इनके बिलों की अदायगी किस लिहाज से की जा रही है। इस मामले की वे स्वयं जांच करेंगी। उन्होंने बताया कि सफाई शाखा से जुड़े बिलों की जांच का मामला स्टेट विजिलैंस ब्यूरो को भी सौंपा जा सकता है, ताकि इस मामले में शामिल लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में वे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगी तथा जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वे पूरे मामले की रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इन्द्रजीत सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज तथा नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त अमित खत्री को भिजवा रही हैं।

You cannot copy content of this page