कराटे से सुरक्षा भी संभव : परमिंदर

Font Size

गुडग़ांव : सैक्टर 5 स्थित आकाश पब्लिक स्कूल में आयोजित 8वीं धमीका कई नॉर्थ इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान के करीब 350 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया।

 

चैम्पियनशिप के आयोजक एशियन रेफरी रजनीश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी सभी खिलाडिय़ों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। चौधरी ने कहा कि कराटे को अब ओलंपिक में शामिल कर लिया गया और इसके कारण इसकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है। यह खेल केवल स्पोर्ट के लिए ही नहीं बल्कि आत्मरक्षा के लिए भी जरुरी है। बतौर मुख्य अतिथि विजयी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए निर्वतमान डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उन्हें उभारने की जरुरत है।

 

उन्होंने कहा कि कराटे एक ऐसी कला है जिसके जरिए युवा अपनी कला-कौशल को विकसित कर अपना भविष्य संवारने के साथ अपनी सुरक्षा भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी युवा लगन के साथ अपनी खेल प्रतिभा और कला का विकास करे तो उसे जीवन में अवश्य ही सफलता प्राप्त होती है। परमिंदर कटारिया ने खेल में प्रतिभाग करने वाले युवाओं का साहस बढ़ाते हुए उन्हें निरंतर कामयाब होने की नसीहत दी।

 

विशिष्ठ अतिथि के रुप में स्कूल के डायरेक्टर हरेन्द्र कटारिया, निवर्तमान पार्षद सुनीता कटारिया, प्रियव्रत कटारिया, रविन्द्र डागर, ईश्वर सिंह आदि के साथ कोच मोहित श्रीवास्तव, संदीप सिंह तोमर, राहुल चौहान, गोविंद सांगवान, मंजू बिड़लान, मोनू चौहान, संज, गोविंद खत्री, पूजा जैन, ईशांत राठी, संदीप कश्यप आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page