एफएआर पर निर्णय दो महीनों में होगा-सीएम

Font Size

गुरूग्राम, 28 अगस्त। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की है कि एफएआर पर निर्णय दो महीनों में होगा और जब तक इस पर अंतिम निर्णय ना हो जाए, जितना आपने बना लिया है उससे आगे ना बनाए।

वे आज गुरूग्राम जिला में अपनी जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दूसरे दिन डीएलएफ फेज-1 के पास गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड़ पर गुरूग्राम होम डिवलेपर्स एसोसिएशन द्वारा यात्रा के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एफएआर बढाने का विषय यदि उस दिन रख देते जिस दिन चैथी मंजिल बनाने का मामला उठाया गया था तो इसका समाधान भी उसी दिन हो जाता। ध्यान रहे कि चैथी मंजिल बनाने की स्वीकृति सरकार द्वारा पहले ही दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 2014 में सरकार बनाने के बाद गुरूग्राम जिला में पिछली सरकारों के छोड़े गए गड्ढे भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमने गुरूग्राम में विकास कार्यों मंे कोई कमी नहीं रहने दी, जिसमें रीयल एस्टेट डिवलेपरों ने भी हमारा सहयोग किया। अब दूसरी पारी के लिए आपसे आशीर्वाद मिलेगा तो विकास की इस गति को और तेज करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में भी ईज आॅफ डुईंग बिजनेस और ईज आॅफ लिविंग का उल्लेख किया और कहा कि तुलना करने पर पाएंगे कि आईटी में कई सिस्टम आॅनलाईन करके हरियाणा ने जितनी प्रगति की है, उतनी देश में किसी प्रदेश ने नहीं की।
इस कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री बोल रहे थे तो बीच में से एक श्रोता ने जोर से आवाज लगाकर कहा ‘‘मनोहर लाल जी, आप हमें पहले ईमानदार सीएम मिले हैं, हम आपको ही दोबारा सीएम चाहते हैं‘‘। इतना कहते ही श्री मनोहर लाल ने कहा कि मेरा परिचय जब ईमानदार मुख्यमंत्री कहकर करवाया जाता है तो मुझे हैरानी होती है। परिचय में ईमानदार क्यांे कहा जाए, हर व्यक्ति को ईमानदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई गुंडा-बदमाश हो तो बताया जाए कि यह गुंडा या बदमाश है। उन्होंने लोगों से कहा कि गलत को गलत कहने की हिम्मत करेंगे तो हर व्यक्ति ईमानदार होगा। मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अपने दस नाखुन की पवित्र कमाई से आगे बढेगे तो होटल सील नहीं होंगे।
उन्हांेने कहा कि हम लोगों के जनजीवन को अच्छा रखना चाहते हैं। छोटे तंग मकान को कई मंजिल का बनाना मानवता के प्रति अच्छा दृष्टिकोण नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एफएआर बढाने के बारे में फैसला आने में दो महीने का समय लग जाएगा और जब तक अंतिम फैसला ना आए तब तक आप लोग भी ईमानदारी से जितना बना लिया है उससे आगे ना बनाएं।
यात्रा में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ये नारे लगवा रहे थे कि ‘फिर एक बार-मनोहर सरकार‘। रथ से करनाल के सांसद संजय भाटिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाण हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव भी कहीं-कहीं संबोधित कर रहे थे। रथ यात्रा में राव नरबीर सिंह के अलावा गुड़गांव के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी थे।

You cannot copy content of this page