‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्‍कृष्‍टता के लिए केन्‍द्रीय गृह मंत्री के पदक’ की घोषणा

Font Size

नई दिल्ली : भारत सरकार के केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्‍य और केन्‍द्रीय पुलिस बलों के पुलिस प्रशिक्षण संस्‍थानों में कार्यरत प्रशिक्षकों और अन्‍य सहायक कर्मचारियों (स्‍टाफ) को ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्‍कृष्‍टता के लिए केन्‍द्रीय गृह मंत्री का पदक’ प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की है।

वर्ष 2017-2018 के लिए ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्‍कृष्‍टता के लिए केन्‍द्रीय गृह मंत्री का पदक’ उन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को देने की घोषणा की गई है जिन्‍होंने राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों और सीपीओ/सीएपीएफ के विभिन्न प्रशिक्षण संस्‍थानों में पुलिस प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है।

‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्‍कृष्‍टता के लिए केन्‍द्रीय गृह मंत्री का पदक’ देने की शुरुआत करने का उद्देश्‍य राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों और सीपीओ/सीएपीएफ के पुलिस प्रशिक्षण संस्‍थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं मानक बढ़ाने में प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए उल्‍लेखनीय योगदान की सराहना करना है।

नामांकन करने वाले प्रत्‍येक संगठन की संस्‍थान स्‍तरीय समिति और मुख्‍यालय स्‍तरीय समिति द्वारा समुचित रूप से पड़ताल करने के बाद राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों और सीपीओ/सीएपीएफ से नामांकन प्राप्‍त होते हैं। इस बारे में अंतिम सिफारिश बीपीआरएंडडी समिति द्वारा की जाती है और इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी जाती है।

वर्ष 2017-2018 के लिए कुल मिलाकर 560 नामांकन प्राप्‍त हुए थे जिनमें से 245 नामितों की अनुशंसा ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्‍कृष्‍टता के लिए केन्‍द्रीय गृह मंत्री का पदक’ का पात्र माने जाने के रूप में की गई थी।

पदक विजेताओं की सूची बीपीआरएंडडी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

 

 

S.No. States/ UTs/CPOs/CAPF Nos
Assam Rifles 01
BSF 22
CISF 12
CRPF 24
ITBP 08
NDRF 01
NSG 01
SSB 08
BPR&D 04
DCPW 02
IB 03
NEPA 02
NICFS 01
SVP NPA 02
Andaman & Nicobar 02
Andhra Pradesh 04
Assam 05
Bihar 04
Chandigarh 01
Chhattisgarh 06
Delhi 08
Goa 01
Gujarat 03
Haryana 06
Jammu & Kashmir 08
Jharkhand 07
Karnataka 07
Kerala 03
Madhya Pradesh 07
Maharashtra 18
Manipur 04
Meghalaya 02
Mizoram 02
Nagaland 04
Orissa 06
Puducherry 02
Punjab 05
Rajasthan 10
Tamil Nadu 04
Telangana 06
Tripura 04
Uttar Pradesh 01
Uttarakhand 04
West Bengal 10
  Total 245

You cannot copy content of this page