Font Size
नई दिल्ली। मोदी सरकार संसद के पहले सत्र में ही तीन तलाक पर रोक का बिल पास कराना चाहती है। इसके लिए मोदी सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है। आज मोदी सरकार में मंत्री नरेंद्र तोमर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस संबंध में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं।
दोनों नेता आने वाले सत्र के लिए विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं। इसी के तहत ये सोनिया गांधी से भी मुलाकत करने पहुंचे हैं। दरअसल मोदी सरकार संसद के पहले सत्र में 10 अध्यादेश को कानून में बदलने के योजना पर काम कर रही है।
इसके लिए बीजेपी के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के नेताओ से मेल मुलाकात भी शुरू कर दी हैं। कल प्रह्लाद जोशी ने राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी।