Font Size
गुरूग्राम : गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र की जरनल आब्जर्वर मनमीत कौर नंदा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त अमित खत्री ने आज प्रैजाइडिंग अधिकारी डायरी व माइक्रो आब्जर्वर रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा अनुसार मतदान प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच व स्क्रूटनी की । स्क्रूटनी प्रक्रिया राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 में हुई।
आज आयोजित स्क्रुटनी प्रक्रिया में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने निर्धारित बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट आब्जर्वर के सामने प्रस्तुत की। इनके अलावा, माइक्रो आब्जर्वर रिपोर्ट, वीडियोग्राफी, जोनल ऑफिसर व सैक्टर ऑफिसर रिपोर्ट, फार्म-17 ए सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी जांच की गई।
श्रीमति नंदा ने निर्धारित मानदंड के अनुसार रेंडमली बूथों की विधानसभा अनुसार रिपोर्ट चैक की। इस अवसर पर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।