पॉलीथीन के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
गुरूग्राम। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पॉलीथीन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बुधवार को खांडसा मंडी तथा सदर बाजार में बड़े पॉलीथीन स्टॉकिस्टों पर छापेमारी करते हुए उनके यहां से मिली 560 किलोग्राम पॉलीथीन को जब्त किया गया है।
सहायक अभियंता कुलदीप सिंह, जो कि पॉलीथीन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गठित टीमों के नोडल अधिकारी हैं, उनके नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर अभिजीत, गौरव, अमन, कृष्ण और वरूण की टीम ने प्रात:काल के दौरान खांडसा मंडी तथा सदर बाजार में पॉलीथीन स्टॉकिस्टों पर अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को 560 किलोग्राम पॉलीथीन मिली, जिसे मौके से जब्त किया गया। टीम की तरफ से पॉलीथीन का उपयोग, भंडारण, बिक्री एवं परिवहन ना करने की चेतावनी संबंधित को दी तथा कहा कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार हरियाणा नॉन-बायोडिग्रेडेबल गारबेज (नियंत्रण) अधिनियम-1998 की धारा-3ए के तहत पुर्ननवीनीकरण प्लास्टिक से बने प्लास्टिक कैरीबैग, रिसायकिल करने योग्य कंटेनर, प्लेट, कप, गिलास, चम्मच, कांटे और स्ट्रॉ आदि का निर्माण, बिक्री, वितरण, स्टॉक, परिवहन और उपयोग करना निषेद्ध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ संबंधित नियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए चारों जोनों में अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन पॉलीथीन के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।
एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता के अनुसार फिलहाल पॉलीथीन को जब्त किया जा रहा है। इसके बाद उल्लंघनकर्ताओं के चालान किए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।