चुनाव की ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीसी

Font Size
गुरूग्राम। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी का कार्य होता है। ऐसे में प्रैजाइडिंग आॅफिसर व अल्टरनेट प्रैजाइडिंग आॅफिसरों अपनी ड्यूटी को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से निभाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह बात आज स्थानीय सैक्टर-23 स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रैजाइडिंग आॅफिसर व अल्टरनेट प्रैजाइडिंग आॅफिसरों की पायलेट रिर्हसल को संबोधित करते हुए कही। आज यहां पर गुड़गांव व सोहना विधानसभा क्षेत्र के प्रैजाइडिंग आॅफिसर व अल्टरनेट प्रैजाइडिंग आॅफिसरों की पायलेट रिहर्सल थी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से मतदान करवाना हम सबका कत्र्तव्य है, इसलिए हम सभी की यह ड्यूटी बनती है कि चुनाव प्रक्रिया को अच्छी तरह समझकर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव बड़ा चुनाव होता है, जिसे हम सभी की सहभागिता के बिना स्वतंत्र, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से नहीं करवाया जा सकता। इसमें सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया इतनी बड़ी प्रक्रिया है कि इसमें सभी की ड्यूटी सिस्टमैटिक ढ़ंग से होनी अनिवार्य है, इसलिए हम सभी का कत्र्तव्य है कि चुनाव ड्यूटी को निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ निभाएं।
उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोताही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, इसलिए पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर मतदान के दिन पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने बताया कि पोलिंग से पहले मॉक पोल करवाना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि नेत्रहीन व्यक्ति के साथ बूथ पर एक आदमी अंदर जा सकता है। साथ ही एक एजेंट की ड्यूटी ही मतदान केन्द्र के अंदर रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर माइक्रो ऑबजर्वर की ड्यूटी रहेगी। यह माइक्रो ऑबजर्वर चुनाव संबंधी जानकारी ऑबजर्वर को देते रहेंगे। उन्होंने इस मौके पर ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करवाने की अपील की।
गौरतलब है कि दूसरी व तीसरी पायलेट रिहर्सल राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 मे ही आयोजित की जाएगी। दूसरी रिहर्सल, 4 मई को प्रातः 9 बजे गुडगाँव विधानसभा क्षेत्र तथा दोपहर 2 बजे से पटौदी विधानसभा क्षेत्र के प्रैजाइडिंग आॅफिसर व अल्टरनेट प्रैजाइडिंग आॅफिसरों की पायलेट रिहर्सल होगी।
इसी प्रकार, 5 मई को प्रातः 9 बजे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र तथा दोपहर 2 बजे सोहना विधानसभा क्षेत्र के पीओ व एपीओ की रिहर्सल होगी। तीसरी रिहर्सल 11 मई प्रातः 9 बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 गुरुग्राम में होगी जिसमें पटौदी , बादशाहपुर , गुड़गांव एवं सोहना विधानसभा क्षेत्र के पीओ व एपीओ शामिल होंगे। यह फाइनल पायलेट रिहर्सल होगी।

You cannot copy content of this page