मिनाक्षी पब्लिक स्कूल में हो रहे आयोजन में गुरुग्राम के आदित्य, निमय , स्पर्श व हर्षित तीनों राउंड में विजयी
फरीदाबाद के रेखील चावला को भी तीन अंकों पर बढ़त
जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता
गुरुग्राम : गुरुग्राम के सेक्टर 10 ए स्थित मिनाक्षी पब्लिक स्कूल में जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में कराई जा रही 24 वीं हरियाणा राज्य अंडर -13 आयु वर्ग की फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम के खिलाडी अपनी बढ़त बनाये हुए हैं | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता स्कूल के वातानुकूलित हॉल में बहुत सुचारू रूप से चल रही है. यहाँ खिलाडियों और अभिभावकों के आराम का पूरा ध्यान स्कूल प्रबंधन की तरफ से किया गया है | शनिवार को स्कूल के डायरेक्टर मनीष हांडा ने टूर्नामेंट हॉल का निरीक्षण किया और खिलाडियों और अभिभावकों से भी बातचीत की | सभी मैच टूर्नामेंट डायरेक्टर एडवोकेट राजपाल चौहान की देखरेख में करए जा रहे हैं |
तीन राउंड के बाद परिणाम :
गुरुग्राम के आदित्य ढींगरा, निमय गर्ग, स्पर्श बिष्ट, हर्षित रत्नानी तथा फरीदाबाद के रेखील चावला तीनों राउंड जीत कर तीन अंकों पर बढ़त बनाये हुए हैं. गुरुग्राम के अभिनव सिंह, प्रणय गर्ग स्पर्श केनवाल तथा फरीदाबाद के प्रियांश अरोरा 2.5 अंकों पर, फरीदाबाद के कुशाग्र गुप्ता, गुरुग्राम के कबीर सिंह आहूजा शुभम गोयनका अनुभव सिंघल तक्षिल बुद्धदेव और अक्षत किशोर श्रीवास्तव दो दो अंकों पर खेल रहे हैं.
लड़कियों में गुरुग्राम की हिमाक्षी चौहान और शावणी मुख़र्जी अपने तीनों मैच जीत कर तीन अंकों के साथ शीर्ष पर बानी हुई हैं वहीँ गुरुग्राम की अद्विका सिंह 2.5 अंक, आन्या अग्रवाल, अर्मीन कौर, ख्याति कंसल, नायशा सिंह और सोनीपत की मान्या शर्मा दो अंकों पर खेल रही हैं.
उल्लेखनीय है कि रविवार प्रतियोगिता का अंतिम दिन है और सायं 5 बजे पुरस्कार वितरण होगा.