नई दिल्ली : राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ नारे का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दी है।
बीजेपी नेता व अधिवक्ता मीनाक्षी लेखी ने बताया कि देश में जारी चुनाव प्रक्रिया के बीच सुप्रीम कोर्ट में ‘अर्जेंट बेसिस’ पर याचिका दी गई है, जिसे सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
यह पूछे जाने पर कि आखिर इस याचिका का आधार क्या है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से रैलियों में और अन्य माध्यमों से अपनी बात को सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा जा रहा है। रैलियों में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा जा रहा है कि देश की शीर्ष अदालत ने भी कहा है कि चौकीदार चोर है और अंबानी को भुगतान किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सुप्रीम के निर्देशों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।