Font Size
तमिलनाडु में आम चुनाव – 2019 के दूसरे चरण में 18 अप्रैल, 2019 को मतदान होगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिलनाडु में आम चुनाव – 2019 के दूसरे चरण में 18 अप्रैल, 2019 को मतदान होगा। लोकसभा की सीटों के लिए इस राज्य के सभी 39 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान एक ही चरण में पूरा हो जाएगा। यही नहीं, 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी उसी दिन होगा। तमिलनाडु में कुल मिलाकर 5,91,23,197 मतदाता हैं जिनमें से 2,92,56,960 पुरुष मतदाता, 2,98,60,765 महिला मतदाता और 5,472 अन्य मतदाता हैं। राज्य में 67,664 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
सामान्य, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को कुछ इस तरह से बांटा गया है :
वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में भाग लेने वाले राजनीतिक दलों द्वारा तमिलनाडु में जीती गई सीटों और उनके वोट प्रतिशत का विवरण नीचे दिया गया है।
आम चुनाव – 2019 में 39 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल मिलाकर 845 उम्मीदवार या प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के राजनीतिक दल वार बंटवारे को निम्नलिखित तालिका में दर्शाया गया है। |