नई दिल्ली। गुरुवार को रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ प्रति डॉलर 69.34 के स्तर पर पहुंच गया, जो लगभग 7 महीने का हाई लेवल है। भारतीय करंसी को आम चुनाव से पहले फॉरेन फंड के इनफ्लो में बढ़ोतरी से खासा सपोर्ट मिला और यह लगातार चौथा ट्रेडिंग सेशन है जब रुपए में मजबूती देखने को मिली है। फॉरेन फंड के फ्लो से बीते चार दिन में डॉलर की तुलना में रुपया 80 पैसे मजबूत हो चुका है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के हेड (पीसीजी और कैपिटल मार्केट स्ट्रैटजी) वी के शर्मा ने कहा, ‘रुपए और सॉवरेन बॉन्ड्स में दिन के लो लेवल से रिकवरी दर्ज की गई। भारतीय करंसी को आरबीआई की तीन साल के फॉरेन एक्सचेंज स्वैप ऑक्शन के माध्यम से 5 अरब डॉलर की लिक्विडिटी लगाने की योजना से तगड़ा सपोर्ट मिला।’ रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा था कि वह बैंकों के साथ डॉलर-रुपी स्वैप एग्रीमेंट के माद्यम से तीन साल के लिए सिस्टम में 5 अरब डॉलर की लॉन्ग टर्म लिक्विडीटी बढ़ाएगा।