गुरुग्राम । 70 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडवोकेट आर एल शर्मा को समाज सेवा के कार्यो में सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान देने पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रशंशा पत्र देकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया। एडवोकेट आर एल शर्मा एक श्रम सलाहकार के रूप में ना केवल उधोगो को सलाह दे रहे है बल्कि श्रमिक, प्रबंधन और श्रम विभाग के साथ मिलकर सेतु का कार्य करके दोस्ताना माहौल ओर ओधोगिक शांति को बढ़ावा दे रहे है।
इसके साथ साथ पुलिस वेलफेयर के अनेक कार्य जैसे पुलिस कर्मियों व उनके परिवारों के लिए स्वस्थ जांच शिविर, पॉल्युशन से बचाव करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के लिए मास्क उपलब्ध करवाना, ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करवाना, अपराधों पर नियंत्रण पाने और पुलिस एवम आमजन में एक दूसरे के प्रति विश्वास बहाली के लिए समय समय पर पुलिस-पब्लिक मीटिंगों का आयोजन एवम पुलिस शहीदों तथा उनके परिवारों का सम्मान करने का कार्य पिछले काफी वर्षो से कर रहे है।
इसके अतिरिक्त भी एडवोकेट आर एल शर्मा शहर के काफी सामाजिक, धार्मिक और ओधोगिक संगठनों के साथ मिलकर सामाजिक कार्यो के साथ साथ समाज के असहाय व कमजोर वर्ग के लोगो को निःशुल्क रूप से कानूनी सलाह व सहायता भी दे रहे है। इसके अतिरिक्त भी एडवोकेट आरएल शर्मा लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम के संयोजक तथा पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा के अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एडवोकेट आर एल शर्मा को हरियाणा सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसरों पर काफी बार सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर एडवोकेट शर्मा ने पुलिस कमिश्नर के के राव, जॉइंट पुलिस कमिश्नर कुलविंदर सिंह और जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का आभार करते हुए कहा कि व्यक्ति को सम्मान ओर अधिक बेहतर करने के लिए उत्साहित ओर प्रेरित करता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर के के राव, जॉइंट पुलिस कमिश्नर कुलविंदर सिंह,मेयर मधु आजाद, जिला परिषद के चेयरमैन कल्याण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह, एसडीएम संजीव सिंगला, सिटी मजिस्ट्रेट मनीषा शर्मा, सूचना एवम जनसंपर्क विभाग के उप-निदेशक आरएस सांगवान मौजूद थे।