सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2018-19 14 से 18 जनवरी तक खुलेगी

Font Size

नई दिल्ली । भारत सरकार की अधिसूचना संख्या एफ. संख्या-4(22)- डब्ल्यूएंडएम/2018 और दिनांक 08 अक्टूबर, 2018 की प्रेस विज्ञप्ति के संदर्भ में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2018-19 (श्रृंखला-5) को 14 से 18 जनवरी, 2019 वीं अवधि के लिए खोला जाएगा।

इस अंशदान अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 22 जनवरी, 2019 की निपटान तिथि के साथ प्रति ग्राम 3,214 रूपये (रुपए तीन हजार दो सौ चौदह मात्र) होगा जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिनांक 11 जनवरी, 2019 अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने निर्गम मूल्य में उन निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रूपये (पचास रूपये मात्र) की छूट देने का निर्णय किया गया है जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

भुगतान डिजिटल पद्धति से किया जाएगा। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बाँड का निर्गम मूल्य 3,164 रूपये (तीन हजार एक एक सौ चौंसठ रूपये मात्र) होगा।

You cannot copy content of this page