गुरुग्राम सिटी बस के बेड़े में 24 बसें और जुड़ीं, 23 नवम्बर से रूट न. 112 होगा शुरू

Font Size
गुरुग्राम, 20 । गुरुग्राम में गुरुगमन सिटी बस सेवा का दूसरा रूट 23 नवंबर को शुरू होने जा रहा है। गुरुग्राम मैट्रोपाॅलिटन सिटी बस लिमिटिड (जीएमसीबीएल) द्वारा चलाई जा रही सिटी बस सेवा का दूसरा रूट तय कर लिया गया है और पहले रूट की तरह इस रूट पर भी 23 नवंबर गरूनानक देव जयंती से 24 बसें चलाई जाएगी। इस रूट नंबर 112 पर बस सेवा का शुभारंभ हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह 23 नवंबर को प्रातः 11 बजे सैक्टर 10 के सिटी बस डिपो से करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर खरे ने बताया कि गुरूगमन बस सेवा का दूसरा रूट नंबर 112 कृष्णा चैक सैक्टर 2 से शुरू होकर धर्म काॅलोनी, काटरपुरी, कोलंबिया होस्पिटल, रेजांगला चैक, सैक्टर 23 , ताऊ देवीलाल पार्क, एचएसवीपी मार्केट सैक्टर 22, पालम विहार चैक, कृष्णा चैक, हनुमान मंदिर, राम चैक, उद्योग विहार फेज 5, 2 व 3, शंकर चैक, मोलसरी एवैन्यु मैट्रो स्टेशन, डीएलएफ फेज 3, नाथुपुर गांव, सिकंदरपुर, खुशबु चैक, शिव नादर स्कूल, सैक्टर 42/43 मैट्रो स्टेशन, जैनपैक्ट चैक, सैक्टर-53/54 मैट्रो स्टेशन, वाटिका बिजनेस सैंटर, वाटिका टाॅवर, सैक्टर 54 चैक मैट्रो स्टेशन, सैक्टर 55/56 मैट्रो स्टेशन होते हुए गोल्फ कोर्स एक्सैन्टशन रोड़ पर बने हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम सब स्टेशन पर समाप्त होगा।
गुरूग्राम शहर मे सिटी बस सेवा के लिए जीएमडीए, गुरुग्राम नगर निगम तथा एचएसआईआईडीसी ने साथ मिलकर एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) बनाया है। इस बस सेवा के लिए प्रथम चरण में 200 बसें उपलब्ध करवाई जाएगी और गुरूगमन नामक इस सिटी बस सेवा के पहले रूट की शुरूआत मुख्यमंत्री द्वारा 2 सितंबर को की गई थी।
श्री खरे ने बताया कि सिटी बस सेवा के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सैक्टर-10 में नया डिपो बनाया गया है तथा 53/54 तथा 48 में दो और बस डिपो बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को प्रथम चरण में पहला रूट सैक्टर-10 बस टर्मिनल से शुरू होकर उमंग भारद्वाज चैंक-हीरो होंडा चैंक-सुभाष चैंक-हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन-साउथ सिटी चैंक- अतुल कटारिया चैंक- सैक्टर-4 व 5 चैंक – रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः सैक्टर-10 में संपन्न हो रहा है। इन बसांे में यात्रा करने वाले यात्रियांे से पहले 5 स्टोप तक 10 रूपए, उसके बाद 5 से 20 स्टोप तक 20 रूप्ए तथा 20 स्टोप से आगे 30 रूप्ए का किराया लिया जा रहा है। जीएमसीबीएल द्वारा इन बसों में आईटी का प्रयोग करते हुए डिजीटल टिकट सुविधा भी शुरू की गई है जिसमें 2 रूपए प्रति डिजीटल टिकट छूट दी जा रही है।
श्री खरे ने बताया कि जीएमसीबीएल द्वारा नेशनल पेमेंट काॅर्पोनेशनल आॅफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ भी मोबाईल आधारित डिजीटल टिक्टिंग के लिए काम किया जा रहा है, जिनका भारत में यहां पहली बार प्रयोग होगा। इन कार्डो के लिए उपभोक्ताओं से कोई चार्ज नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जीएमसीबीएल आॅटोमैटिक व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम भी उपलब्ध करवाएगा और उपभोक्ताओं को बस की रीयल टाईम लोकेशन जानने में सुविधा हो, इसके लिए एक मोबाईल एैप भी बनाया जा रहा है। श्री खरे ने बताया कि जीएमसीबीएल का उददेश्य है कि गुरुग्राम वासियों को इस शहर के अनुरूप माॅडल एफिसिएंट आधारित सिटी बस सेवा उपलब्ध हो। इसके साथ उन्होंने इस बस सेवा में शुरू होने में देरी के लिए खेद भी जताया है और शहर वासियों से आग्रह किया है कि वे इस शहर को एक अच्छी, आधुनिक तथा कुशल बस सेवा उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग दें।

You cannot copy content of this page