नई दिल्ली। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली और यहां आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों की देरी से चलने का सिलसिला अभी थम।नहीं है। सोमवार को पुरानी दिल्ली जंक्शन से चलने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15035 के विलंब से चलने के कारण बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस गाड़ी के प्लेटफार्म नो एक से जाने की सूचना दी गयी थी इसलिए यात्री इसी प्लेटफार्म पर इंतजार करते देखे गए। बताया जाता है कि यह गाड़ी लगभग डेढ़ घंटे की देरी से दिल्ली जंक्शन से चलने की घोषणा की गई । लेकिन यात्रियों को इस प्लेटफार्म पर खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि यहाँ बैठने की व्यवस्था नहीं है। लोग अपने परिजनों के साथ पालटफॉर्म पर जमीन पर बैठे इंतजार कर रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि इस गाड़ी की दिल्ली जंक्शन से चलने का समय शाम 4 बजे है जो उत्तराखंड के काठगोदाम तक जाती है। काठगोदाम पहुंचने में इस गाड़ी को लगभग 7 घंटे 45 मिनट लगते हैं। लोगों की शिकायत है कि दिल्ली जैसे स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म पर भी 4 से 5 सौ यात्रियों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। अगर ट्रैन सही समय पर चले तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन अधिकतर ट्रैन लेट चल रही है। इसलिए यात्रियो को यहां किसी भी ट्रेन के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है। कई यात्रियों ने रेल प्रशासन से अपेक्षित सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। उनका कहना है कि रेल किराया में वृद्धि तो की गई लेकिन सुविधाएं वहीं हैं जो पांच साल पहले थीं।