-इस बार कई नए कलाकार दिखाएंगें अपना जलवा
-रावण के पात्र नए कलाकार को भी किया जा रहा है तैयार
-125 किलो का होगा भारी-भरकम कुंंभकरण
गुरुग्राम। कड़ी रिहर्सल के बाद श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों का चयन कर लिया गया है। कई दिनों से देर रात तक चली रिहर्सल में बारीकी से कलाकारों की प्रतिभा को परखा गया। हर डायलॉग और बॉडी लैंगवेज देखी गई। जो कमियां नजर आई उनको बताकर दूर किया गया। मंच पर पहुंचने से पहले कलाकारों को एक मंझे हुए कलाकार के रूप में तैयार किया गया है। हर तरह से कमेटी संतुष्ट होने के बाद ही कलाकारों को भूमि देने पर मुहर लगाई गई।
रामलीला के लिए ग्रैंड रिहर्सल में कमेटी के चेयरमैन भीमसेन सलूजा, प्रधान बनवारी लाल सैनी की अध्यक्षता में कलाकारों का चयन किया गया। रामलीला के निर्देशक भरतलाल सैनी ने रामलीला कमेटी के प्रधान बनवारीलाल सैनी को सूची प्रदान की। उस सूची के मुताबिक ही कलाकारों को यहां परखा गया। सबसे प्रमुख लक्ष्मण-परशुराम संवाद रामलीला में माना जाता है। एक तरह से दर्शकों को बांधकर रख देने वाले इन दोनों पात्रों के डायलॉग बहुत ही प्रभावशाली होते हैं।
दर्शक इस दृश्य को किसी भी कीमत पर देखने से चूकना नहीं चाहते। इसलिए इन पात्रों की तैयारी भी खास होती है। रिहर्सल में ही कलाकारों ने जिस तरह से संवाद किए, वे काबिले तारीफ थे। यहां पर रावण के लिए भी एक नए कलाकार को तैयार किया जा रहा है।
रामलीला के उप-प्रधान अशोक भास्कर ने निर्देशक अशोक सौदा से बात करते हुए बताया कि मेघनाथ के रोल के लिए दो कलाकारों का चयन किया गया है। दोनों उम्दा कलाकार हैं। कुंभकरण के लिए 125 किलो वजन के कलाकार का चयन किया गया है। कुंभकरण के रोल के मुताबिक भारी-भरकम कलाकार ही चाहिए था, जो कि कमेटी को मिल गया।
अशोक सौदा ने बताया कि हर साल यह प्रयास किया जाता है कि लीला को रावण का एक प्रतिबिम्ब और दिया जाए। उसे खुद लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज रावण के कलाकार बनवारी लाल सैनी तैयार करें। इस बार नए कलाकारों में आठ कलाकारों को शामिल किया गया है, जो कि बाली, सुग्रीव, ताड़का, कामदेव, कुंभकरण व तीन अन्य कलाकार शामिल हैं। महिला पात्र निर्देशक गोपाल जलिंद्रा ने तारा और सुनैना के अभिनय के लिए गुरुदत्त गोत्तम को तैयार किया है।
रिहर्सल के अंतिम चरण में रामप्रकाश ठाकुर, पूर्व प्रधान रमेश कालड़ा, यशपाल सैनी, उप-प्रधान अशोक भास्कर, देविंदर जैन,डीके भारद्वाज, दयालचंद सौदा, एसके वत्स, नरेश सैनी, रजनीश पाहुजा, नारंग,सूरज गोयल आदि सदस्यगण मौजूद रहे।