मध्य प्रदेश कांग्रेस में मचा घमासान : पहली लिस्ट के 40 नाम फाइनल ,दिल्ली दरबार में लगेगी मुहर

Font Size

राजनगर विधायक विक्रम सिंह एवं पवई विधायक मुकेश नायक का नाम लिस्ट से गायब

पंकज पाराशर छतरपुर

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर हैं। कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का नाम तय करने में व्यस्त है। पार्टी ने 40 नामों पर अपनी मोहर लगा दी है। इनमें सभी मौजूदा विधायक शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं, 31 पर चयन के लिए पार्टी ने एक पैनल तैयार किया है जो इन सीटों पर प्रतियाशियों के नामों पर विचार मंथन करेगा।
इसके बाद इस सूची को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेजी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इन 40 विधायकों में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, उपनेता बाला बच्चन और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत व जीतू पटवारी के नाम शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि मौजूदा सभी विधायकों

को इस बार पार्टी फिर से मौका देगी। वहीं, दूसरी लिस्ट में उन दावेदारों के नाम भी शामिल किए जाएंगे जो पिछले चुनाव में कम अंतर से हारे थे।

पहली सूची में जिन विधायकों के नाम घोषित हो सकते हैं, उनमें नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, लोकलेखा समिति अध्यक्ष रामनिवास रावत, डॉ गोविंद सिंह, केपी सिंह, आरिफ अकील, सुंदरलाल तिवारी, जीतू पटवारी, हिना कावरे, मधु भगत, रजनीश सिंह, मनोज अग्रवाल, फुंदीलाल मार्को, ओमकार सिंह मरकाम, ब्रजेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, हेमंत कटारे, योगेंद्र सिंह, हर्ष यादव, निशंक जैन, उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल, यादवेंद्र सिंह, शैलेंद्र पटेल, महेंद्र सिसोदिया, गोपाल चौहान, जयवर्द्धन सिंह, सुरेंद्र बघेल, सौरभ सिंह, चंदा सुरेंद्र सिंह गौर, नीलेश अवस्थी, तरुण भानोत, संजीव उइके, सोहनलाल बाल्मीकि, जतन उइके, रामकिशोर दोगने, सचिन यादव, विजय सिंह सोलंकी और हरदीप सिंह डंग शामिल हैं।प्रथम सूची में छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रम सिंह नातीराजा, पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश नायक नाम पहली सूची से गायब हैl

You cannot copy content of this page