हर घर तक पहुंच बनाएं आप कार्यकर्ताः महेश यादव

Font Size
गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के साथ आमजन को जोड़ने के क्रम में सोहना में पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष महेश यादव ने संगठन की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया तथा कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि क्षेत्र के प्रत्येक घर तक अपनी पहुंच बनाएं। बैठक में सोहना क्षेत्र में व्यापारियों के साथ लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर भी चिंता प्रकट की गई।
सोहना की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के व्यापारियों व स्थानीय जनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आम आदमी पार्टी में आस्था प्रकट की है पार्टी का दामन थामने की घोषणा की। सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने विश्वास दिलाया कि सत्तासीन भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस व इनेलो के द्वारा प्रदेश में राज के दौरान किए गए अत्याचारों व घोटालों का खुलासा करेंगे तथा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किए जा रहे जनहित के कार्यों का प्रचार करेंगे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि सोहना ऐतिहासिक कस्बा है लेकिन किसी भी पार्टी ने यहां के विकास को तरजीह नहीं दी। यही कारण है कि यह प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्र में शुमार होकर बदहाल होकर रह गया। उन्होंने कहा कि अभी तक सत्तासीन पार्टियों ने सोहना में पैराशूट उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और इन्होंने विधानसभा में पहुंचने के बाद यहां के विकास की नहीं बल्कि क्षेत्र की जमीनों को लूटने का कार्य किया है। उन्होंने स्थानीय विधायक पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि विधायक और उनका पूरा परिवार इलाके में अवैध कॉलोनियां काटने में लगा हुआ है, क्योंकि उन्हें इस बात का भान है कि दोबारा यहां की जनता उन्हें विधानसभा का मुंह देखने का मौका नहीं देगी। बैठक के आयोजक अजय बैसला ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि क्षेत्र के व्यापारियों को सरकार की अनेदखी के कारण अपराधियों के हाथों लुटना पड़ रहा है।

You cannot copy content of this page