गुरुग्राम सेक्टर-45 में सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू , 1 करोड़ 20 लाख रू की लागत

Font Size

वार्ड नंबर-32 की निगम पार्षद आरती यादव ने किया शिलान्यास 

गुरूग्राम, 22 अगस्त। गुरुग्राम नगर निगम द्वारा सैक्टर-45 में सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य का शुभारंभ बुधवार को वार्ड नंबर-32 की निगम पार्षद आरती यादव ने किया। सडक़ों के निर्माण पर 1 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत आएगी।

निगम पार्षद ने यहां उपस्थित सैक्टर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सैक्टर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पूरे गुरूग्राम क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में नगर निगम कार्यरत है। 

इस मौके पर गांव कन्हैयी के पूर्व सरपंच सतीश यादव, भाजपा नेता अनिल यादव, कार्यकारी अभियंता धर्मबीर मलिक, जूनियर इंजीनियर संजोग शर्मा, वार्ड के निवासी संजय यादव, नत्थूराम, ओमप्रकाश, मास्टर अमीर सिंह, बिशम्भर, दीपक यादव, रमेश उर्फ कालू, सूरजपाल, रणबीर यादव, लालमन यादव, सतबीर यादव, जयवीर यादव एवं पुष्पेन्द्र चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page