नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित डी डी भवन में आज अचानक आग लगने से कूलिंग टावर पूरी तरह जल।के राख हो गया। हालांकि इस आग से कोई जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन आग की लपटें तेज होने उर धुआं भरजाने से पूरे भवन को तत्काल खाली करा लिया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने पहुंची और थोड़े ही अंतराल में आग पर काबू पा लिया गया।
दिल्ली फायर के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह आग डी डी भवन के बाहर ए सी के लिए स्थापित कूलिं opग टावर में लगी थी। कूलिंग टावर का मेंटेनेंस का काम चल रहा था जिसमें शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। उन्होंने बताया कि कूलिंग टावर की पूरो बॉडी फाइबर की होती है इसलिए आग लगने धुआँ का गुबार बहुत ज्यादा हुआ और पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। कूलिंग टावर की पूरी बॉडी जल गई है।
उल्लेखनीय है कि यह भवन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से डी डी न्यूज चैनल और आकाशवाणी के प्रसारण की व्यवस्था है। यहाँ चैनल से संबंधित महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी होते है।