पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान भी थे बैठक में मौजूद
गुरुग्राम । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के बाद कैप्टेन अजय सिंह ने बताया कि आज राहुल गांधी से हरियाणा की राजनीति के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। जिसमें मैंने राहुल गांधी को सभी बातों से अवगत कराया तथा अपनी तरफ से विचार रखें कि पार्टी को हम कैसे और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। श्री यादव ने बताया कि नूंह से पूर्व विधायक हबिर्बुरहमान की मुलाकात भी राहुल गांधी से कराकर हबिर्बुरहमान को कांग्रेस ज्वाईंन कराने की बात रखी। कांग्रेस अध्यक्ष ने महासचिव अशोक गहलोत को कहा कि जल्द ही हबिर्बुरहमान को पार्टी ज्वाईंन करावाई जाए। कैप्टेन अजय सिंह ने बताया कि हबिर्बुरहमान के कांग्रेस ज्वाईंन करने से मेवात में कांग्रेस पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत होगी।
श्री यादव ने कहा कि गांधी परिवार ने कांग्रेस की सेवा निस्वार्थ भाव से की है। भारत रत्न स्र्व. राजीव गांधी की मृत्यु के बाद 1991 से कांग्रेस पार्टी की 3 बार सरकार बन चुकी है। जिसमें एक बार पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री बने और उसके बाद 2 बार डा. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने। यदि गांधी परिवार चाहता तो स्वयं प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन ऐसा नही किया। सारा देश देख रहा है कि गांधी परिवार निस्वार्थ भाव से कांग्रेस को सींच रहा है। इसलिए हर कांग्रेसी एक परिवार की तरह पार्टी के लिए काम करता है। कांग्रेस पार्टी में हर एक कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है।