गुरुग्राम के सराय अलावर्दी में युवक की गोली मार कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, मामला दर्ज

Font Size

स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

स्कूल बस में बच्चों को बैठाने के लिए आया था सराय गाँव का महेश

पहले से घात लगाए तीन युवकों ने महेश को गोलियों से किया छलनी, हत्या कर आरोपी मौके से फरार

मामले की तफ्तीश में जुटी गुरुग्राम पुलिस, सुबह तकरीबन 7 बजे की वारदात

गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली जयपुर रेलवे लाइन को कर दिया था जाम

पुलिस ने समझा बुझा कर ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक से हटाया

गुरुग्राम के सराय अलावर्दी में युवक की गोली मार कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, मामला दर्ज 2

गुरुग्राम ।दिल्ली के पास साइबर सिटी गुरुग्राम में बुधवार सुबह एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी । घात लगाए बैठे बदमाशो ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब मृतक शख्स अपने बच्चो को स्कूल बस में बिठा कर वापिस लौट रहा था।

गुरुग्राम के सराय अलावर्दी में युवक की गोली मार कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, मामला दर्ज 3

बताया जाता है कि गुरुग्राम के सराय अलावर्दी गांव इलाके में रेलवे फाटक के पास गांव के ही रहने वाले महेश यादव नाम का व्यक्ति अपने बच्चो को स्कूल छोड़ने के लिए सुबह सात बजे पहुंचा । जैसे ही महेश ने अपने बच्चो को स्कूल में छोड़ा और वो घर की तरफ वापिस जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे स्कोर्पियो सवार चार बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगो मे दहशत फैल गयी । हमलावर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए ।

गुरुग्राम के सराय अलावर्दी में युवक की गोली मार कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, मामला दर्ज 4

घायल महेश को स्थानीय लोगो ने तुरन्त नज़दीक के अस्पताल में पहुंचाया लेकिन तब तक महेश की मौत हो चुकी थी। वारदात से गुस्साए लोगों ने दिल्ली जयपुर रेलवे मार्ग को कुछ देर के लिए बाधित भी किया लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर रेलवे ट्रैक से हटाया।

दूसरी तरफ मृतक के भतीजे मनीष का कहना है कि महेश की हत्या उनके ही रिश्तेदारों ने की है । पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों परिवारों में काफी समय से ज़मीनी विवाद चल रहा था। इस कारण महेश की हत्या को अंजाम दिया गया है । मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है । पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

You cannot copy content of this page