गुरूग्राम लोकसभा में शिक्षा व स्वास्थय के क्षेत्र को सुधारना मेरा प्रमुख लक्ष्य : कैप्टेन अजय

Font Size
पटौदी, गुरूग्राम। गुरूग्राम सहित आज पूरे प्रदेश को शिक्षा व स्वास्थय के क्षेत्र में बहुत सुधार की जरूरत है। आज के दिन हर कोई अपने बच्चों को बडे-बडे स्कुल-कालेज में पढा नही सकते और बडे-बडे अस्पतालों में अपना ईलाज नही करा सकते। यहां पर फीस लाखों रूपये ली जाती है। इसलिए मेरा प्रमुख लक्ष्य गुरूग्राम लोकसभा में शिक्षा व स्वास्थय के क्षेत्र को सुधारना होगा।

उक्त विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने अपने गुरूग्राम लोकसभा जनसम्पर्क अभियान के दौरान पदौदी हल्के के गांव तुर्कापुर, नयागांव और भोंकरका में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहे। तुर्कापुर के सरपंच रामु राव सहित हर गांव में पूर्व मंत्री को पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। कांकरौला में विश्वविद्दालय को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि दो-चार कमरे खोलने से विश्वविद्दालय नही बनता है।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की आंखों में धूल झौख रही है। हमारी कांग्रेस सरकार आने पर जिले को बढिया बिल्डिंग के साथ विश्वविद्दालय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इतना बड़ा पीडब्युडी रेस्ट हाउस बनवाया है। इससे अच्छा कोई मेडिकल बनवाते या फिर विश्वविद्दालय की सही तरीके से बिल्डिंग बनवाते।

कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थय के अलावा महिला सुरक्षा और रोजगार पर हमारा मुख्य फोकस होगा। बेटी-बचाओं, बेटी पढाओं का नारा भी हवा हवाई है। भाजपा राज में बेटियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। भाजपा सरकार बेटियों की जगह बेटों को बचाने में लगी है। इसका जीता जागता उदाहरण गुरूग्रााम में भी देखने को मिला है।

कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि हमारी कांगे्रस सरकार में मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी नही थी लेकिन वर्तमान सरकार में बिजली-पानी की की समस्या से त्रस्त हैं। इसलिए आगामी 10 जुलाई मंगलवार को कांग्रेस पार्टी गुरूग्राम में मटका फोड़ प्रदर्शन करेगी। कमान सराय से एकत्रित होकर मुख्य डाकखाना चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ रमेश खंडेवला, ओमबीर भोड़ाकला, जीतु चौहान जाटौली, प्रवीण शर्मा हकदारपुर, रामु राव तुर्कापुर इत्यादि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page