गुरुग्राम – झाड़सा बांध पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा एमसीजी का दस्ता , पुलिस बल के सहारे हुई कार्रवाई, एक अस्पताल का भी कब्जा

Font Size
एमसीजी कमिश्नर यशपाल यादव ने दो दिन पहले किया था दौरा
झाड़सा बांध के साथ ग्रीन बेल्ट पर लोगों ने किया हुआ है कब्जा

-नगर निगम गुरूग्राम-अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी
– झाड़सा बांध, सैक्टर-31 मार्केट, सैक्टर-50 रोड़, टीकरी गांव, घसौला रोड़
सहित आसपास के क्षेत्रों में की गई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
– बांध से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में सडक़ों-फुटपाथों से
हटाया गया अतिक्रमण

गुरुग्राम - झाड़सा बांध पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा एमसीजी का दस्ता , पुलिस बल के सहारे हुई कार्रवाई, एक अस्पताल का भी कब्जा 2
गुरूग्राम, 3 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम का अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी है। इसके तहत मंगलवार को झाड़सा बांध पर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा झुग्गी-झोपड़ी बनाकर तथा अन्य प्रकार से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही सडक़ों एवं फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए इनफोर्समैंट टीमों द्वारा कार्रवाई की गई।
मंगलवार को कार्यकारी अभियंता विवेक गिल के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम ने जेसीबी की मदद से झाड़सा बांध को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद था। टीम ने बांध से झुग्गी-झौंपडी सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाया। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत की टीम ने सैक्टर-31 मार्केट में विभिन्न दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान एवं साईन बोर्ड/होर्डिंग बोर्ड आदि के माध्यम से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा टीम द्वारा सैक्टर-50 रोड़, टीकरी गांव, घसौला रोड़ सहित आसपास के क्षेत्र में सडक़ों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ा। टीम ने बांस-बल्ली विक्रेताओं, टपरीनुमा स्टॉलों, ढ़ाबों, होर्डिंग बोर्ड, खोखों, रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार नगर निगम अतिक्रमण मुक्त गुरूग्राम बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनहित को मद्देनजर रखते हुए अतिक्रमण सही नहीं है। इससे यातायात जाम सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को एक बार फिर स्पष्ट रूप से कहा कि वे अतिक्रमण ना करें क्योंकि नगर निगम अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

गुरुग्राम - झाड़सा बांध पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा एमसीजी का दस्ता , पुलिस बल के सहारे हुई कार्रवाई, एक अस्पताल का भी कब्जा 3

गुरुग्राम के झाड़सा बांध पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए मंगलवार को एमसीजी की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। हालांकि अवैध कब्जे को छुड़ाने के लए पहले भी कार्रवाई की कोशिश की गई थी लेकिन लोगों के विरोध की वजह से एमसीजी की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। गुरुग्राम झाड़सा बांध के अतिक्रमणकारियों के ऊपर आज गाज गिरी है।

सर्वे रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि एक नामी अस्पताल ने भी बांध की दो हजार गज जमीन पर कब्जा कर रखा है।वर्षों पहले शहर को बाढ़ से बचाने के लिए कई बांध बनाए गए थे। इनमें से एक झाड़सा बांध है। झाड़सा बांध सहित अधिकतर बांध अतिक्रमण के शिकार हो चुके हैं। न केवल आम लोगों ने बल्कि हुडा ने भी अतिक्रमण से लेकर कब्जा तक कर रखा है। झाड़सा बांध की दो हजार गज जमीन पर एक नामी अस्पताल ने कब्जा कर रखा है। अब वन विभाग की नींद खुली । कितनी जमीन पर कब्जा या अतिक्रमण है, इस बारे में कुछ दिनों पहले सर्वे कराया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक बांध की कई हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा है। पटेल नगर इलाके में बांध के ऊपर सबसे अधिक कब्जा है। कुछ जगह पर तो बांध का नामोनिशान नहीं। लोगों ने बांध की जमीन को अपने परिसर में मिला लिया। मंगलवार को भी एमसीजी की टीम इस बांध को कब्जा

मुक्त नहीं करवा पाई।

You cannot copy content of this page