भारत ने ईरान को हरा कर कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का खिताब जीता

Font Size

दुबई : मीडिया की खबर के अनुसार कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का खिताब भारत झटक लिया है। भारतीय टीम ने ईरान को पराजित किया है। शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 44-26 के अंतर से हराया है। उल्लेखनीय है कि भारत मौजूदा विश्व विजेता है और इस टूर्नामेंट में भी सब पर भारी रहा।

गौरतलब है कि भारतीय कबड्डी टीम को शुरू से ही टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि भारत और ईरान दोनों लगातार जीत रहे थे उर दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज में अपना एक भी मैच नहीं हारा था। इस फाइनल मैच में भारत के आगे ईरान शुरू से दबाव में दिखा। मैच की शुरुआत में ही भारत ने जो बढ़त बनाई उसे वह अंत तक कायम रखने में कामयाब रहा।

इससे पूर्व भारत ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। ईरान ने पहली रेड की लेकिन उसे कोई प्वाइंट नहीं मिला। वहीं, भारत ने पहली ही रेड में प्वाइंट अपने नाम कर लिया। अजय ठाकुर ने रेड कर भारत को प्वाइंट दिलाया।

भारत ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ईरान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को धूल चटा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

You cannot copy content of this page