रिलायंस बिग टीवी का धमाका :1 साल तक सारे चैनल्स फ्री और फ्री-टू-एयर चैनल्स 5 साल तक फ्री

Font Size

नई दिल्ली : डायरेक्ट टू होम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस बिग टीवी उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। समझा जाता है कि कंपनी ने भारतीय उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए ऐसा आकर्षक प्लान पेश किया है.  इससे डीटीएच की दुनिया में भी वैसा ही धमाका हो सकता है, जैसा कि मोबाइल की दुनिया में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने किया था।

बिग टीवी ने नया कनेक्शन बुक करने के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है। रिलायंस ने देशभर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस के साथ पार्टनरशिप की है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के जरिए भी कस्टमर शुरुआती बुकिंग कर सकते हैं।

बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को एचडी HEVC सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा। यह लेटेस्ट फीचर्स जैसे, रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, रिकॉर्डिंग एंड व्यूइंग से लैस होगा। 1 साल तक चैनल्स फ्री होंगे। इसमें एचडी चैनल भी शामिल होंगे। वहीं 500 एफटीए (फ्री-टू-एयर) चैनल्स 5 साल तक फ्री देखे जा सकेंगे।

यूजर इस ऑफर को 500 रुपए जमा करके पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं। वहीं सेट-टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन वे वक्त 1500 रुपए चुकाना होंगे। लॉयल्टी बोनस लेने के लिए कस्टमर को दूसरे साल से 300 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। ऐसा दो सालों तक करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर को 2 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। यानी जो अमाउंट आप शुरू में जमा कर रहे हैं, वह कुछ समय बाद पूरा वापस हो जाएगा।

कंपनी 20 जून से इस सर्विस की प्री-बुकिंग शुरू करने वाली है। इस ऑफर के तहत राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्कम के ग्राहक डीटीएच की प्री-बुकिंग करा सकते हैं। इन राज्यों के उपभोक्ता नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर डीटीएच सर्विस की बुकिंग करा सकेंगे।

You cannot copy content of this page