सटर तोड़कर वाहन चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले 3 शातिर अपराधी पकड़े गए

Font Size

पुलिस ने दर्जनों मामले सुलझाने का किया दावा 

गुरुग्राम : गृह भेदन, दुकानों में सटर तोड़कर वाहन चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले 3 कुख्यात शातिर आरोपियों को लूट व चोरी की योजना बनाते हुए अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार  आरोपियों के कब्जा से 01 देशी पिस्तौल, 01 कारतूस, 01 रॉड, 01 बैट्री, 02 कार, 02 एल ई डी , 08 मोबाइल फोन, 120 पैंट, 140 टी- शर्ट, 85 शर्ट व कपडे तथा कुछ अन्य सामान किया बरामद किया है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ लूट, चोरी और गृह भेदन को अंजाम देने जैसे 07 मामले भी सुलझाने का दावा किया है ।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओर रविन्द्र कुमार के अनुसार 31 मार्च शनिवार को अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से लूट की वारदात को अन्जाम देने की योजना बनाते हुए 03 आरोपियों को धर दबोचा. ये सभी सर्विस रोड़, सिरहोल गाँव के नजदीक लूट की योजना बना रहे थे .

गिरफ्तार आरोपियों में सोनू पुत्र गणेश निवासी इन्द्रनगर-2, गोला गेट, लाल कुआँ, जिला नैनीताल, उत्तराखंड, जय सोलंकी पुत्र जसवीर निवासी गाँव रायपुर, जिला काशीराम नगर, यू. पी. एवं दलीप उर्फ काली पुत्र महेन्द्र निवासी गाँव भरौली कलां, पठानकोट, पंजाब शामिल हैं.  

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ  थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके अभियोग के नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व 31 मार्च को अदालत में पेश कर 02 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । उन्होंने दावा किया कि पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने गृह-भेदन, दुकानों के सटर तोड़कर चोरी, वाहन चोरी व लूट जैसी 07 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है ।

रविन्द्र कुमार का कहना है कि उक्त तीनों आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं व इनके खिलाफ चोरी, घरों में चोरी, दुकानों से चोरी व लूट के अन्य दर्जनों मामले भी दर्ज हैं और माह जनवरी-2018 में ही जेल से छूटे हैं ।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से 01 देशी पिस्तौल, 01 कारतूस, 01 रॉड, 01 बैट्री, 02 कार, 02 एल ई डी, 08 मोबाइल फोन, 120 पैंट, 140 टी- शर्ट, 85 शर्ट व कपड़ो के कुछ अन्य सामान बरामद किया है ।

उपरोक्त आरोपियों को कल दिनाँक 2 अप्रेल को पुनः अदालत में पेश किया जाएगा. मामले की जांच जारी है.

You cannot copy content of this page