एस टी ऍफ़ गुरुग्राम ने 50 हजार का इनामी बदमाश रेवाड़ी में धर दबोचा

Font Size

गुरुग्राम : एस टी ऍफ़  (Special Task Force) गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 50,000 रु. के ईनामी आरोपी को रेवाड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उक्त आरोपी को अदालत द्वारा करोड़ो रुपयों की हेरा-फेरी के मामले में उद्धघोषित करार किया गया था ।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में आरोपी सोमदेव पुत्र बनवारी निवासी देहकोरा, थाना सदर, जिला झज्जर द्वारा एक डॉक्टर से भारी रकम लेकर वापस नहीं लौटने के सम्बन्ध में थाना शहर, रेवाड़ी में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर अदालत द्वारा आरोपी को P.O.( Proclaimed Offender) उद्धघोषित अपराधी घोषित किया गया था । आरोपी वर्ष 2008 से ही पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था और अपनी पहचान छिपाकर सुरेन्द्र शर्मा के रूप में पोंटा साहिब हिमाचल में रह रहा था। हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपी पर 50,000/- रु. का ईनाम घोषित किया गया था ।

उनके अनुसार 1 अप्रेल रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स, गुरुग्राम की पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों की सहायता से उक्त आरोपी को बस स्टैण्ड, रेवाड़ी से काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी के खिलाफ थाना शहर, रेवाड़ी में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

You cannot copy content of this page