मण्डलायुक्त मेरठ/रोल प्रेक्षक ने की पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

Font Size

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के पर बल 

तीनों विधान सभाओं में जेण्डर अनुपात 852 करने का लक्ष्य 

नए मतदाताओं के पंजीकरण का अभियान 

गौतमबुद्धनगर 27 जनवरी : मण्डलायुक्त मेरठ/रोल प्रेक्षक डाॅ प्रभात कुमार के द्वारा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी, समस्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदारों को यह भी निर्देश दिये कि सभी के द्वारा 31 जनवरी तक चलने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जाये, ताकि पुनरीक्षण कार्यक्रम का लाभ समस्त जनता को प्राप्त हो सके।

उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में तीनों विधान सभाओं में जेण्डर अनुपात 852 होना चाहिये जबकि वर्तमान में जनपद मे जेण्डर अनुपात 778 है। अतः जेण्डर अनुपात में वृद्धि करने के उद्देश्य से उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया कि समस्त ई0आर0ओ0 के माध्यम से कालेजों/सोसाइटियों में कैम्प लगाकर पात्र महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने  की कार्यवाही की जाये साथ ही जिन मतदेय स्थल पर जेण्डर अनुपात बहुत कम है, ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित करते हुये 20-20 मतदेय स्थल विधान सभा क्षेत्र के सम्बन्धित निर्वाचक एवं समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आंबटित करते हुये सम्बन्धित मतदेय स्थलांे की विशेष जाॅच कराकर जेण्डर अनुपात का निर्धारित मानकों के अनुसार बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

डॉक्टर प्रभात कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आगामी 31 जनवरी तक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जो विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, उसको सफल बनाने के लिए अधिकारियों के द्वारा विशेष प्रयास किये जाये। अतः जिनकी आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराते हुये फॉर्म-6 भरवाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार नामों में शुद्धिकरण कराने तथा अपने मत को शिफ्ट करने आदि के संबंध में अभियान के दौरान गहनता से कार्रवाई की जाये, ताकि किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।

उन्होने समस्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियांे को होने वाली कठिनाईयो का अनुश्रवण करते हुये उनकी समस्याआंे को भारत निर्वाचन आयोग के सम्मुख प्रस्तुत करने के लिए आश्वस्त किया, और पुनरीक्षण कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने के लिए पार्टियों के प्रतिनिधियों के सुझाव भी लिये। बसपा के जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने अपना सुझाव देते हुये कहा कि पहचान पत्र में मतदाता का मोबाईल नम्बर दर्ज होना चाहिए, ताकि बीएलओ को पहचान पत्र वितरण में समस्या न होने पाये।

इस बैठक में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी प्र्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार विनीत, उप जिलाधिकारी सदर अंजनी सिंह, दादरी अमित कुमार, जेवर राजपाल सिंह, तहसीलदार तथा राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page