ईंट भट्टा की दीवार गिरने से दबे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल

Font Size

: भटटा मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप

यूनुस अलवी

 
मेवात  : पुन्हाना-शिकरावा रोड स्थित मोहन ईंट भट्टा पर काम कर रहे मजदूरों पर रविवार सुबह दिवार गिर गई। जिसमें दबने से करीब तीन मजदूर घायल हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। जिनमें से दो व्यक्तियों की नाजुक हालत बनी हुई है। घायल लोगों ने भट्टा मालिक पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है मामले की शिकायत पुलिस से कर मालिक के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकरावा रोड पर बने मोहन भट्टा पर करीब आधा दर्जन लोग मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। जबकि भट्टे की दूसरी जेसीबी चल रही थी। जिसे बंद कराने के लिए मजदूरों ने मालिक सहित मुनीम से कई बार कहा था, लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में मशीन बंद नहीं कराई गई। जिससे भट्टा की दिवार खुदाई का काम कर रहे मजदूरों के उपर गिर गई जिसमें तीन मजदूर दिवार के नीचे दब गए। मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से खेंचातान निवासी बाबु लाल पुत्र गिर्राज व इब्राहिम पुत्र जबरू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नल्हड़ मेडीकल कालेज में रैफर कर दिया गया। वहीं मामले को लेकर इलयास नंबरदार व इरशाद अहमद ने बताया कि भट्टा मालिक की लापरवाही के चलते मजदूरी के साथ घटना हुई है। उनका कहना है कि उनके गड्डे में दबने के बाद भटटा मालिक उन्हें दबा हुआ ही छोडकर भाग गया बाद में लोगों ने उनको गड्ढे से निकाला। उसके बाद उन्हें प्राईवेट अस्पातल में दाखिल कराया। भटटा मालिक के अस्पातल में ना आने और अधिक खर्चा होने के डर से वे सरकारी अस्पताल पुन्हाना में इलाज के लिए चले गऐ। उनकी हालत को नाजुक देखते हुऐ नलहड के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मजूरों को आरोप है कि घटना के बाद भी मालिक ने किसी भी मजदूरों की हालत के बारे में कोई खबर नहीं ली है। वहीं मामले को लेकर भट्टा मालिक मोहन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।
ईंट भट्टा की दीवार गिरने से दबे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल 2
 
 

You cannot copy content of this page