: मेवात के विकास का श्रेय लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिह को जाता है
: तिजारा रोड और फिरोजपुर की रैनीवैल परियोजना की मंजूरी सरकार ने उनकी ही डिमांड पर की है: हबीब हवन नगर
यूनुस अलवी
मेवात : जितना विकास भाजपा सरकार ने पिछले तीन साल में किया उतना पिछली सरकारें 30 साल में भी नहीं कर सकी। कांग्रेस और इनेलो सहित अन्य पार्टियों ने भाजपा का खौफ दिखाकर मेवात के मुस्लिमों को दूर रखने का काम किया है। आज मेवात ही नहीं देश के मुसलमान जान चुके हैं कि मुसलमानों का भला केवल भाजपा ही कर सकती है। उपरोक्त विचार भाजपा नेता और हरियाणा हज कमेठी के वरिष्ठ सदस्य हबीब हवननगर ने रविवार को बडकली स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ व्यक्त किऐ। इस मौके पर उन्होने लोगों की समस्या सुनी और मौके पर समाधान किया।
भाजपा नेता हबीब हवननगर ने बताया कि नगीना से तिजारा रोड जो मेवात के लोगो की 50 साल पुरानी डिमांड थी जिसे बनाने की कांग्रेस ने घोषणा तो दर्जन बार की लेकिन अमल कभी नहीं किया। उनकी डिमांड पर सरकार ने नगीना से तिजारा रोड मंजूर ही नही किया बल्कि इसका टेंडर 5 जनवरी को छूट रहा है। इसके अलावा गुरूग्राम के राजीव चौक से राजस्थान बोर्डर तक सडक को तीन फैज में 6 और फोर लेन बनाने की मंजूरी दे दी गई है। जिसे केएमपी रोड तक 6 लेन और केएमपी से राजस्थान बोर्डर तक फोर लेन बनाया जाऐगा। उन्होने बताया कि फिरोजपुर झिरका के 80 गावों को किसी भी सरकार ने रैनीवैल योजना से नहीं जोडा था अब भाजपा सरकार ने इन गावों को पीने का पानी पलवल जिला के हसनपुर से लाया जा रहा है जिसपर करीब 263 करोड रूपये की लागत आऐगी। गांव तिगांव में पहाड पर एक बडा बूस्टिंग स्टेशन बनाया जाऐगा जहां से करीब 5 सब बूस्टिंग स्टेशनों के माध्यम से सभी 80 गावो को पानी पहुंचाया जाएगा।
मोहम्मद हबीब ने बताया कि 17 जनवरी 2015 को लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह उनके गांव हवन नगर में बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओं कार्यक्रम में भाग लेने आऐ थे जहां उन्होने तिजारा रोड को बनाने और फिरोजपुर झिरका के 80 गावों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी। उनकी मांगों पर सरकार ने अब अमल करना शुरू कर दिया है। हबीब का कहना है कि मेवात में हो रहे विकास कार्यो को सबसे ज्यादा श्रेय लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह को जाता है जो हमेशा मेवात के हकों की लडाई सीएम से लडते हैं। उन्होने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी सरकार है जो बिना किसी भेदभाव के सभी जिलों का बराबर विकास कर रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री चहाते है कि मेवात का चहुमुखी विकास हो इसकी के मद्दे नजर यहां से भाजपा को कोई भी विधायक ना होने पर भी पुन्हाना वे तावडू को उपमंडल, पिनगवां और इंडरी को ब्लोक बनाने का काम किया है। सीएम ने पुन्हाना और पिनगवां के बाईपास और पिनगवां में मेवात मॉडल स्कूल के निर्माण की मंजूरी दे दी है। भाजपा सरकार ने ही पिनगवां और बिछौर को थाना बनाया जिससे आम लोगों को सुलभ न्याय मिल सके। इसके अलावा फिरोजपुर झिरका से बीवां तक सडक का निर्माण कराया गया है। उन्होने कहा की यह सडक करीब 15 किलोमीटर सडक है जो सीसी बनाई गई है जो प्रदेश की सबसे मजबूत सडक है। इसके निर्माण पर करीब 64 करोड रूपये आऐ है।
मोहम्मद हबीब ने बताया कि मेवात में भाजपा सरकार द्वारा कराऐ गऐ विकास कार्यो के धन्यवाद करने के लिए जल्द ही प्रदेश के सीएम मनोहर लाल का बडकली चौक पर नागरिक अभिनंदन किया जाऐगा।
इस मौके पर रतन सरपंच, सराबु नंबरदार, वहाब सरपंच, उसमान सरपंच, जिला पार्षद शेर अली, आलम सरपंच, मोटा सरपंच, नसीम सरपंच, मुम्ताज जिला पार्षद, बिलाल सरपंच, आजाद, राजु सरपंच, मुबारिक, फजरू सरपंच, मदन लाल सरपंच, महमूद सरपंच सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।