Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : हमारा अधिकार मोर्चा (हम) के पदाधिकारियों की सोमवार को मढियाकी स्थित रेनीवैल बूस्टिंग स्टेशन के पार्क में एक बेठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी अखतर हुसैन ऐडवोकेट ने की। इस मौके पर हमारा अधिकार मोर्चा का पुनर्णगठन किया गया। जिसमें पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद यूनुस अलवी नंबरदार को निर्विरोध दुबारा से संयोजक की कमान सौंपी गई। इसके अलावा ऐडवोकेट अखतर हुसैन झारोकडी को अध्यक्ष, मुबारिक नोटकी को उपाध्यक्ष, आरिफ टाईं को महासचिव, देशराज प्रजापत को सचिव, जानू नवलगढ को कोषाध्यक्ष, तौशीफ बीसरू को मीडिया प्रभारी, नासिर अली को आरटीआई प्रभारी और अलीम इंदाना व तसलीम अलवी को सदस्य बनाया गया।
हमारा अधिकार मोर्चा (हम) के नवनियुक्त संयोजक यूनुस अलवी और अध्यक्ष अखतर हुसैन ने कहा है कि हम का उदय मेवात की जन समस्याओं को उठाने और जिले को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के मकसद से शुरू किया गया था। लेकिन कुछ मौका प्रस्त लोगों की वजह से हम ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन आज मेवात को हम जैसे संगठनों की जरूरत है। उन्होने कहा कि हमारा अधिकार मोर्चा मेवात की जन समस्यओं को सरकार के सामने रखेगा, एक-एक मुद्दे को योजनाबद तरीके से उठाया जाऐगा। सबसे पहले मेवात में यूनिवर्सिटी स्थापित करने और मेवात को रेलवे लाईन से जोडने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाऐगा। दोनो मुद्दो को लेकर मेवात के बडे गांव और खंड स्तर पर प्रदर्शन कर सीएम, पीएम, रेल मंत्री आदि को ज्ञापन सौंपें जाऐगें। हम का आगाज भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था। मेवात को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जल्द ही एक मुहिम शुरू की जाऐगी। उन्होने बताया कि मेवात में शिक्षा, चिक्तिसा, बिजली, पीने का पानी, नहरी पानी गावों की समस्या आदि का प्रमुखता से उठाकर सरकार और प्रशासन के सामने लेकर आऐगा।