Font Size
: दाढी और टोपी वाले को बुरी तरह मारा अस्पताल में दाखिल
: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुन्हाना-होडल रोड पर जाम लगाया
यूनुस अलवी
मेवात : होडल-पुन्हाना रोड पर राईस मील के नजदीक सवारियों से भरे एक थ्रीव्हीलर को हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने रोककर सवारियों से लूटपाट और मारपिटाई करने का लोगों ने आरोप लगाया है। लोगों का आरोप है कि बदमाशों ने एक हाफिज की डाढी और टोपी देखकर उसे बहुत बुरी तरह मारा और उसके पैर तोड दिऐ। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक दर्जन गांव के लोगों ने इंदाना थाना के सामने रोड जाम कर दिया। करीब एक घंटा तक लगे जाम को भाजपा अल्पसंख्यक सैल के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल जैलदार और बिछौर थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ही जाम खोला गया।
साकिर ने बताया कि वह पुन्हाना-होडल रोड पर थ्रीव्हीलर चलाता है। इसके अलावा इस रोड पर बसें कम होने की वजह से दो दर्जन थ्रीव्हीलर चलते हैं। शनिवार की देर शाम की बात है कि वह होडल से सवारी भरकर पुन्हाना आ रहा था। जब वह होडल निकलते ही राईसमील के नजदीक पहुंचा तो कुछ नकाब पौश हथियार बंद बदमाशों ने उनके थ्रीव्हीलर को रोक लिया और लोगों के साथ मारपिटाई की और पैसे छीन लिए। साकिर का कहना है कि उसके थ्रीव्हीलर में एक सिंगार गांव का हाफिज ए कुरान बेठा था जिसने सिर पर टोपी पहनी हुई थी और उसके लंबी सी डाढी थी। बदमाशों ने हाफिज को नीचे उतार लिए और उसके बेरहमी से पीटा। बदमाशों ने उसकी डाढी और टोपी को लेकर भी अपशब्द कहे और कहा हमें सबसे ज्याद नफरत डाढी और टोपी वालों से है।
जाम लगाने वाले जफरूदीन, साकिर आदि ने बताया कि आरोपियों उनके साथ एक साल में करीब दस बार मारपिटाई और पैसे लूट चुके हैं। बिछौर पुलिस होडल थाने का मामला बताकर इसे रफादफा कर देते हैं। उन्होने कहा कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आगे से अनिश्चितकालीन रोड जाम करने को मजबूर होगें। उनको कहना है कि कुछ बदमाश है तो मेवात के हिंदु-मुस्लिम के भाईचारा को खाराब करना चहाते हैं। उनका कहना है कि जो बदमाश है उनको मकसद लूट-पाट करना कम और टोपी-डाढी वालों को टारेगेट करना ज्यादा है जिसे किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जाऐगा।
बिछौर थाना प्रभारी राम चंद्र का कहना है कि जो घटना घटी थी वह होडल थाने के अंतरगत आती है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उसने पलवल के एसपी, डीएसपी से बात की है। जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पीडित लोगों को भेज दिया गया है।