युवक की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने किया रोड जाम 

Font Size

: 22 वर्षीय समीम की तारों की चपेट में आने से हुई मौत

: घरों व रास्तों के ऊपर से गुजर रहे तारों को लेकर आए दिन गांव में हो रहे हादसे

: एसडीओ, जेई व फोरमैन के खिलाफ मामला दर्ज

यूनुस अलवी

पुन्हाना: हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से हुई युवक की मौत को लेकर गुस्साएं बिसरू गांव के लोगों ने पुन्हाना-बिसरू रोड जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पाकर बिछौर थाना प्रभारी समसुद्दीन व पुन्हाना थाना प्रभारी अशोक कुमार दहिया मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया। जाम लगाने वाले बिसरू वासी तैयब हुसैन, तोसिफ, जंगशेर, अता मोहम्मद, आकिल, रशीद व वसीम ने बताया कि गांव में घरों से ऊपर व रास्तों से लगते हुए हाइटेंशन की तारे बिल्कुल नीचे से गुजर रही हैं। जिसके आए दिन कोई न व्यक्ति हादसे का शिकार हो रहा है। पिछले दिनों भी दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि बुधवार को 22 वर्षीय समीम पुत्र शैकुल सुबह करीब 8 बजे गांव से अपने घर की ओर जा रहा था। अचानक व रास्ते में काफी नीचे लटक रही तारों की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तारों को उपर उठाने व घरों से दूर करने को लेकर उन्होंने कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन किसी ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे गांव में कोई न कोई व्यक्ति काल का शिकार हो रहा है। जिससे नाराज होकर हमे मजबूरन जाम लगाकर प्रदर्शन करना पड़ा। 
———————–
पीड़ित तैयब पुत्र रहमबक्श की शिकायत पर एसडीओ प्रशांत कुमार, जेई समीम, फोरमैन असलम के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आगामी कार्रवाई भी कर दी जाएगी। 
समसुद्दीन, थाना प्रभारी बिछौर।

You cannot copy content of this page