Font Size
: भाजपा के राज में मेवात का हो रहा है चहुमुखी विकास : रॉकी
: जितना विकास 50 साल में नहीं हुआ उतना भाजपा ने 3 साल में कर दिखाया
यूनुस अलवी
मेवात: मुख्यमंत्री हरियाणा के पब्लिक सिटी एडवाइजर इन चीफ रॉकी मित्तल पुन्हाना में लक्ष्य इंटरप्राईजिज कंपनी के मालिक अजय कंसल के कार्यालय पर पहुंचे। इस मौके पर इलाके के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राकी मित्तल नेे पत्रकार वार्ता में कहा कि जन-जन को भाजपा भा रही है। भाजपा पार्टी की सरकार में नोकरी पाने वाले युवा आज रोजगार के लिए नेताओं के चक्कर नहीं बल्कि परीक्षा की तैयारी करने में लगे रहते हैं। सरकार का उद्देश है यह योग्य आदमी नौकरी पर होगा तो जनता का काम होगा क्योंकि एक कर्मचारी को 40 वर्ष तक जनता की सेवा करनी होती है।
उन्होने कहा कि भाजपा के नेता जनता के बीच जा रहे हैं जो जनता की बात सुनते हैं। किसान को फसल बीमा योजना में सबसे अधिक मुआवजा देने का काम भी भाजपा सरकार द्वारा किया गया है। भाजपा सरकार ने ही शिक्षकों के तबादले उनकी इच्छा अनुसार किए हैं नहीं तो यह लोग दलालों के चक्कर में रहते हैं थे। आज एक क्लिक से हजारों अध्यापक के तबादले हुए है। खेल महाकुंभ करवा कर खिलाड़ी का मान सम्मान बढ़ाना, जिला तथा राज्य स्तर पर इनामी राशि देना खिलाडी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। विदेशी लोगों द्वारा उद्योग हरियाणा में स्थापित करने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। तथा निवेश भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दूरदर्शिता का परिणाम है। सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान करना, खुले में शौच मुक्त, हर घर में गैस चूला पर सिलेंडर देना मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है। एक गरीब व्यक्ति को रोजगार के लिए बिना किसी गारंटी के मुद्रा लोन दिलाना बडा काम है जो उनकी सरकार ने किया है।
रॉकी मित्तल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जितना का मेवात में किया है इतना काम पिछली सरकारों ने 50 साल में भी नहीं किया है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने मेवात में दो सबडिविजन, दो खंड बनाऐ हैं। इसके अलावा हजारों करोड रूपये मेवात में खर्च हो रहे हैं। उनहोने कहा कि अब मेवात की जनता जान चुकी है कि भाजपा मुस्लिमों की सच्ची हितैषी है। अब से पहले की सरकारों ने भाजपा का हव्वा दिखाकर मेवात के भोले भाले लोगों की वोटे हासिंल की हैं।