वार्ड 10 में निर्दलीय प्रत्याशी, शीतल बागड़ी के पक्ष में एकतरफा बयार

Font Size

वार्ड 10 में महिलाओं की पहली पसंद है शीतल बागड़ी

विकास के नाम पर मंगत राम बागड़ी के पक्ष में गोलबंद हुए लोग

लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी व अपना एन्क्लेव के मतदाताओं का मिला समर्थन

वार्ड 10 में निर्दलीय प्रत्याशी, शीतल बागड़ी के पक्ष में एकतरफा बयार 2गुरुग्राम : वार्ड 10 में आज यानी शनिवार को शीतल बागड़ी, निर्दलीय प्रत्याशी के लक्ष्मण विहार स्थित कार्यालय में पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी से मिलने आने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा. वार्ड की लक्ष्मण विहार कालोनी की प्रत्येक गलियों के हजारों मतदाताओं ने समर्थन का आश्वासन दिया जबकि भीम गढ़ खेड़ी के सैकड़ों परिवारों ने उन्हें टेलीफोन के माध्यम से आश्वस्त किया कि उनका वोट शीतल बागड़ी के पक्ष में ही जाएगा क्योंकि उन्हें भी लक्ष्मण विहार जैसा ही विकास चाहिए .

हालाँकि चुनाव प्रचार तो शुक्रवार को ही थम गया था लेकिन व्यक्तिगत रूप से कार्यालय पर आकर शीतल बागड़ी के प्रति समर्थन जताने का सिलसिला आज सुबह से ही लगातार जारी रहा . एक तरफ महिलायें शीतल बागड़ी से मिलकर उनके जोरदार चुनाव प्रचार की सराहना करती देखी गयीं  तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में पुरुष मतदाता पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी के नेतृत्व में विश्वास जताते दिखे. यहाँ आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की यही राय थी कि वार्ड 10 में शीतल बागड़ी के सामने अन्य उम्मीदवार बौने साबित हो रहे हैं. उनका कहना है कि मंगत राम बागड़ी ने छह वर्ष से भी अधिक समय से जिस प्रकार विकास कार्य कराये हैं वैसा गुडगाँव के किसी भी अन्य वार्ड में कोई उदहारण नहीं मिलता है. दूसरी तरफ श्री बागड़ी की स्वच्छ छवि और विनम्र  व्यक्तित्व ने सबको अपना बना लिया है. महिलाओं में शीतल ने अपनी सक्रियता से मजबूत पैठ बना ली है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है कि हर वर्ग व समुदाय के मतदाता बेहिचक शीतल बागड़ी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.वार्ड 10 में निर्दलीय प्रत्याशी, शीतल बागड़ी के पक्ष में एकतरफा बयार 3

लक्ष्मण विहार निवासी रेणु रतवाया का कहना है कि हमने यह तय कर लिया है कि अब इस वार्ड का प्रतिनिधित्व किसी शिक्षित महिला को ही सौपूंगी और इस दृष्टि से शीतल बागड़ी से बेहतर कोई अन्य प्रत्याशी नहीं है. इसलिए हमने शीतल बागड़ी को पार्षद चुनने का मन बना लिया है. लक्ष्मण विहार निवासी मीना देवी मानती है कि शीतल ही इस वार्ड के सभी 13 प्रत्याशियों में से अकेली उम्मीदवार है जो विशेष कर  महिलाओं की सम्सायाओं के प्रति सजग व सक्रीय रही है. इसलिए मैं तो चाहती हूँ कि इस बार शीतल बागड़ी को ही पार्षद बनने का मौका मिलना चाहिए. इसी तरह कालोनी की कामकाजी महिला मतदाता चेतना शर्मा, उषा शर्मा एवं प्रीती शर्मा ने भी सभी महिलाओं से अपील की है कि सभी को शीतल का साथ देना चाहिए और टोपी का बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाना चाहिए. लक्षम्ण विहार फेज दो निवासी बिंदु व पिंकी के साथ एक दर्जन महिलाओं ने  भी आज शीतल बागड़ी से मुलाकात कर उन्हें जिताने का दावा किया.      

 

वार्ड 10 निवासी रमेश चन्द का कहना था कि निगम चुनाव में वार्ड के विकास के मुद्दे पर अगर कोई चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं तो वह मंगत राम बागड़ी हैं. उनके अनुसार अन्य प्रत्याशी मुद्दा विहीन हैं  क्योंकि बागड़ी ने इतने काम करा दिए हैं कि दूसरे नेताओं के पास कोई विषय ही नहीं है. दीपक सहाय का कहना है कि वार्ड के विकास के लिए अनुभव और काम कराने का जज्बा होना चाहिए जो श्री बागड़ी में ही है और वार्ड के लोगों को भरोसा है कि उनके नेतृत्व में शीतल बागड़ी ही सबसे सटीक प्रत्याशी है जिन्हें पार्षद चुनना चाहिए. लक्ष्मण विहार के पूरण सिंह , गुमान रावत, एवं संदीप कुमार का मत था कि इस चुनाव में स्थानीय मुद्दों के आधार पर वोट डालना चाहिए. हमें इस बात को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए कि पिछले वर्षों में जनसमस्याओं के समाधान के प्रति कौन सक्रीय रहा है ? साथ ही विकास की योजनाओं को वार्ड 10 की जनता के लिए मुहैया कराने में किनकी भूमिका सबसे अधिक रही है ? उन्होंने कहा कि ऐसे सवालों का जवाब जब ढूँढने की कोशिश होगी तो इस क्षेत्र की जनता इस निर्णय पर पहुँचती है कि मंगत राम बागड़ी ही हमारे वार्ड के लिए उपयुक्त प्रतिनिधि रहे हैं और अब उनके निर्देशन में शीतल बागड़ी को ही बागडोर सौंपनी चाहिए. उनके इस मत से  जयभगवान सैनी, पूनीत शर्मा एवं अशोक सैनी ने भी सहमती जताई और शीतल बागड़ी के पक्ष में वोट डालने की बात की.       

You cannot copy content of this page