बीडीपीओ ने दर्ज कराया फलैंडी गांव की सरपंच के खिलाफ मामला

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात: गांव फलैंडी की दलित महिला सरपंच के खिलाफ पिनगवां खंड एंव पुन्हाना के खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी अमित चौधरी ने धोखाधडी का मामला दर्ज कराया है। बीडीपीओ की शिकायत पर पिनगवां पुलिस ने गांव फलैंडी की सरपंच सावित्री के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 गांव फलैंडी निवासी बबीता ने बताया कि उसने 2016 में सरपंच का चुनाव लडा था उसके मुकाबले में गांव की सावित्री ने भी चुनाव लडा वह जीत गई। उन्होने बताया कि सरपंच ने अपने शैक्षिणिक योग्ता के तौर पर अपना आठवीं का सर्टिफिकेट की कॉपी लगाई थी।

बाद में उन्होने आरटीआई से पता किया तो उसका सर्टिफिकेट फर्जी था। उन्होने इसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी। जिसकी जांच में वह आरोपी पाई गई है। आज वह बेहद खुद है। उन्होने सरपंच को तुरंत बरखास्त कर नये सिरे से सरपंच का चुनाव कराने की मांग की है।

  बीडीपीओ अमित चौधरी ने बताया कि उन्होने फलैंडी गांव की सरपंच सावित्री के आठवीें सर्टिफिकेट की जांच कराई जो उत्तर प्रदेश के मथुरा से बना था। वहीं के अधिकारियों ने इस बारे में जांच कराई जिनहोने सावित्री के सर्टिफिकेट को फर्जी बताया है। इसी आधार पर उन्होने सरपंच के खिलाफ धोखाधडी का मामला पिनगवां में दर्ज कराया है।

 पिनगवंा थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पिगनवंा के बीडीपीओं की शिकायत पर फलैंडी गांव की दलित महिला सरपंच के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।

Table of Contents

You cannot copy content of this page