गुरुग्राम में आज से प्रदूषण रहित स्मार्ट-ई नामक इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सेवा की शुरूआत

Font Size

सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में की गयी शुरुआत 

 
गुरुग्राम में आज से प्रदूषण रहित स्मार्ट-ई नामक इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सेवा की शुरूआत 2गुरुग्राम, 04 सितंबर। गुरुग्राम में आज से प्रदूषण रहित स्मार्ट-ई नामक इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सेवा की शुरूआत हो गई है। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस नई पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा का शुभारंभ गुरुग्राम के हुडा सिटी मैट्रो स्टेशन से केंद्रीय योजना, रसायन एव उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में किया। 
 
इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि भारत सरकार की वैकल्पिक र्इंधन को प्रोत्साहित करने की योजना है जिसके अंतर्गत इथेनोल, बायो डीजल, बायो सीएनजी, इलैक्ट्रिक चालित वाहनों को बढावा दिया जा रहा है जो आयात विकल्प, लागत प्रभावी, प्रदूषण मुक्त (इम्पोर्ट सब्सिटीच्यूट, कास्ट इफक्टिव तथा पोलुशन फ्री) हों। उन्होंने कहा कि डीजल और पैट्रोल हमें बाहर से आयात करना पड़ता है जो हमें महंगा पड़ता है। उन्होनें कहा कि इनके मुकाबले बिजली से वाहन चलाना सस्ता है। इसके साथ श्री गडकरी ने यह भी कहा कि हम अब बिजली सरपल्स हो गए हैं और मैट्रों भी कुछ राज्यों में सोलर पैनल लगाकर उससे उत्पन्न बिजली से चलाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे बिजली चालित पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली लाने के पक्षधर हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक इलैक्ट्रिक टैक्सी, इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा तथा इलैक्ट्रिक बाईक की शुरूआत देश मे हो जाएगी। उन्होंने कहा कि  वे देश में ऐसी परिवहन व्यवस्था चाहते हैं जो पैट्रोल व डीजल पर कम से कम निर्भर हो। श्री गडकरी ने आशा जताई कि वह दिन दूर नहीं जब लोग भी इलैक्ट्रिक कारों की मांग करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि डीजल व पैट्रोल पर निर्भरता खत्म करने के लिए पांच प्रकार की नई तकनीक पर काम हो रहा है जो स्वीटजरलैंड, यूएसए, युके आदि देशों से प्राप्त हुई हैं। श्री गडकरी ने कहा कि बिजली चालित इलैक्ट्रिक बसें तथा डबल डैक्कर बस चलाने की भी योजना है, जिसकी 90 यात्रियों की क्षमता होगी । डबल डैक्कर बस में नीचे एग्जीक्युटिव क्लास के लिए तथा ऊपर वाला तल इक्रोमी क्लास के लिए होगा और हवाई जहाज में मिलने वाली सभी सुविधाएं इन बसों में मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के धौला कुआं से गुरुग्राम जिला के मानेसर तक मैट्रिनों चलाने की योजना है, जिस पर मैट्रों की अपेक्षा 50 करोड़ रूपए प्रति किलोमीटर की कम लागत आएगी। गुरुग्राम में आज से प्रदूषण रहित स्मार्ट-ई नामक इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा सेवा की शुरूआत 3
 
श्री गडकरी ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश में लगभग एक करोड़ गरीब लोग साईकिल रिक्शा चलाते हैं। वे चाहते हैं कि ये सभी लोग मशीन से चालित ई-रिक्शा चलाएं क्योंकि साईकिल रिक्शा चलाना एक प्रकार से गरीबों का शोषण है। उन्होंने कहा कि जब वे साईकिल रिक्शा से मशीनी चालित ई-रिक्शा चलाने लगेगे तो उससे उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान भी होगा। 
 
इससे पहले केंद्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में गुरुग्राम ने एक महानगर का रूप ले लिया है और ऐसे में बेहत्तर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि इसमें दिल्ली मैट्रों , रैपिड मैट्रों ने लोगों का सफर सुविधाजनक बनाया। कनैक्टिविटी का दूसरा माध्यम राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-8 था जिस पर वर्षों से लंबित और रूके हुए कार्यों को श्री गडकरी ने पुन: शुरू करवाया और अब यह स्मार्ट-ई ऑटो रिक्शा तीसरा माध्यम है, जिसकी शुरूआत आज की गई है।
 
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से काम करवाने के लिए श्री गडकरी का विशेष रूप से आभार जताया और आशा व्यक्त की कि गुरुग्राम में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर करने के लिए श्री गडकरी का सहयोग निरंतर बना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट-ई सेवा शुरू होने से लोगों को ना केवल आवागमन में सुविधा होगी बल्कि इससे प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी। 
 
दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. मंगु सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और बताया कि इलैक्ट्रिक परिवहन सेवा स्मार्ट-ई तथा दिल्ली मैट्रों का यह सांझा प्रयास है और स्मार्ट-ई ऑटो रिक्शा जीपीएस सुविधा से युक्त हैं। इसके ड्राईवर भी वर्दी में होंगे तथा पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होंगे। 
 
स्मार्ट-ई के सीईओ एवं सहसंस्थापक गोल्डी श्रीवास्तव ने बताया कि आज से हुडा सिटी मैट्रो स्टेशन से 300 इलैक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की शुरूआत की गई है। अगले लगभग एक सप्ताह में इनकी संख्या बढाकर एक हजार कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में आयोजित हैपनिंग हरियाणा सम्मिट में स्मार्ट-ई ने हरियाणा सरकार के साथ प्रदेश में पांच हजार स्मार्ट-ई ऑटो रिक्शा चलाने का करार किया था जिसके तहत आज यह पहल की गई है।
 
उन्होंने बताया कि स्मार्ट-ई ने अपनी सेवाओं के लिए बेहद किफायती दरें रखी हैं जिसमें पहले 2 किलोमीटर के 10 रूपए और उससे आगे पांच रूपए प्रति किलोमीटर का किराया होगा। एक ऑटो रिक्शा में अधिकतम चार सवारी एक बार में बैठ सकते हैं। यह बैटरी चालित है। 
 
इस अवसर पर  स्मार्ट-ई के मुख्य प्रबंधक पलश राय चौधरी, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता, पूर्व नगर निगम मेयर विमल यादव, रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रवीन त्यागी, भाजपा नेता सूबे सिंह बोहरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page